Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पान मसाले का विज्ञापन करने पर जब राज कपूर ने शम्मी कपूर को लगायी थी फटकार, कहा- ख़ुद पर शर्म नहीं आती? पढ़ें पूरा किस्सा

    हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री एक्टर शम्मी कपूर का निधन 14 अगस्त 2011 को हुआ था। अपने करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में करने वाले शम्मी आख़िरी बार रॉकस्टार में नज़र आये थे जिसमें लीड रोल उनके पोते रणबीर कपूर ने निभाया था।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Sat, 16 Oct 2021 07:01 AM (IST)
    Hero Image
    Shammi Kapoor in old photo. Photo- Mid-Day

    नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले दिनों अपने 79वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन की ओर से एलान किया गया था कि वो अब पान मसाले का विज्ञापन नहीं करेंगे और उन्होंने कम्पनी के साथ करार ख़त्म करके पैसे लौटा दिये हैं। अमिताभ के इस क़दम को सभी ने स्वागत किया। हालांकि, इससे पहले सोशल मीडिया में अमिताभ को ऐसे विज्ञापन करने के लिए काफ़ी ट्रोल भी किया जा चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ की ओर से जारी स्टेटमेंट में बताया गया था कि उन्हें नहीं मालूम था कि वो जो विज्ञापन कर रहे हैं, वो सरोगेट एडवरटाइज़िंग की श्रेणी में आता है, यानी किसी दूसरे उत्पाद की आड़ में प्रतिबंधित पदार्थ का विज्ञापन करना। इस ख़बर की रोशनी में अब शम्मी कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि कैसे एक पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए राज कपूर ने हॉन्ग कॉन्ग एयरपोर्ट पर उनकी फटकार लगायी थी।

    यह वीडियो यू-ट्यूब पर शम्मी कपूर नाम के चैनल पर मौजूद है। इस वीडियो में शम्मी कपूर बताते हैं कि हॉन्ग कॉन्ग एयरपोर्ट पर पूरा कपूर परिवार मौजूद था। जैसे ही उन्होंने एंट्री ली, वहां मौजूद भीड़ पान मसाले का नाम लेकर चिल्लाने लगी और उस जिंगल को गाने लगी। शम्मी कहते हैं कि उनके लिये यह नई बात नहीं थी। सभी ने वो विज्ञापन देखा था, मगर एक शख़्स ने तब तक नहीं देखा था औ वो थे मिस्टर राज कपूर। 

    एयरपोर्ट में कस्टम क्लियरेंस के बाद राज कपूर शम्मी को एक तरफ़ ले गये और उनसे कहा- क्या तुम्हें ख़ुद पर शर्म नहीं आती? शम्मी कहते हैं कि मेरी समझ नहीं आया क्या कहूं। आख़िर मैंने किया क्या था? उन्होंने मुझे बहुत फटकारा। मैं आज भी नहीं भूला हूं। राज कपूर ने कहा कि फ़िल्म इंडस्ट्री में तुमने इतना काम किया है। तुम्हारी जंगली, तीसरी मंज़िल, प्रोफेसर, दिल देके देखो, कहां गयीं यह सब फ़िल्में? सब ख़त्म। अब लोग तुम्हें इस पान मसाले के लिए याद रखेंगे। बता दें, इस विज्ञापन में शम्मी कपूर से साथ अशोक कुमार भी थे और नब्बे के दौर में यह काफ़ी लोकप्रिय हुआ था।

    बता दें, हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री एक्टर शम्मी कपूर का निधन 14 अगस्त 2011 को हुआ था। अपने करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में करने वाले शम्मी आख़िरी बार रॉकस्टार में नज़र आये थे, जिसमें लीड रोल उनके पोते रणबीर कपूर ने निभाया था।