Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush: जब ओम राउत ने शाह रुख खान की इस फिल्म का उड़ाया था मजाक! पुराना ट्वीट हुआ वायरल

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 07:34 PM (IST)

    Om Raut Old Tweet हाल ही में रिलीज हुई रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष की कई वजहों से आलोचना हो रही है। इस बीच डायरेक्टर ओम राउत का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने शाह रुख खान की फिल्म फैन को ट्रोल किया था।

    Hero Image
    When Om Raut Trolled SRK Fan Now Old Tweet Viral- Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Om Raut Old Tweet About Shah Rukh Khan: साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार ओम राउत की निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर ओम राउत के निर्देशन का मजाक बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायलॉग्स से लेकर गेटअप और विजुअल इफेक्ट्स तक, 'रामायण' को आधुनिक तरीके से दिखाने पर ओम राउत को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच निर्देशक का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'फैन' का मजाक उड़ाया था।

    साल 2016 में रिलीज हुई शाह रुख खान की फिल्म 'फैन' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी। मनीष शर्मा की निर्देशित फिल्म में शाह रुख ने डबल रोल किया था। जब SRK की मूवी फ्लॉप हुई थी, तब ओम राउत ने उन्हें ट्रोल किया था और उनकी तुलना मराठी फिल्म 'सैराट' से की थी।

    SRK के 'फैन' पर क्या बोले ओम राउत?

    6 जून 2016 को किए गए ट्वीट में ओम राउत ने कहा था- "सैराट का बॉक्स ऑफिस 80 करोड़ घोषित किया गया और SRK स्टारर फैन को पार कर गया। अब इसे ही मैं जिंगाट कहता हूं।" 'आदिपुरुष' को मिल रही आलोचनाओं के बीच ओम राउत का ये पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब इस ट्वीट के जरिए शाह रुख के फैंस ओम राउत को आइना दिखा रहे हैं।

    एक यूजर ने शाह रुख खान का पुराना ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होने कहा था, "एक नया रेस्तरां है, जिसे कर्म कहा जाता है। यहां कोई मेन्यू नहीं होता है। तुम्हें वही मिलता है, जो तुम डिजर्व करते हो।" इसे शेयर कर यूजर ने लिखा- "किंग खान से कभी मत उलझो।"

    आदिपुरुष की स्टार कास्ट

    'रामायण' पर बेस्ड 'आदिपुरुष' में राम (राघव) का किरदार प्रभास (Prabhas) ने निभाया है, जबकि सीता (जानकी) कृति सेनन (Kriti Sanon) बनी हैं। रावण (लंकेश) का रोल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने प्ले किया है। भूषण कुमार की निर्मित फिल्म को ओम राउत ने आधुनिक तरीके से पेश किया है, जिसमें किरदारों के नाम से लेकर कॉस्ट्यूम तक सब कुछ आज के समय को ध्यान में रखकर क्रिएट किया गया है। हालांकि, इसके बावजूद मूवी दर्शकों को लुभाने में लगभग नाकामयाब साबित हुई।