Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जब न्यूड फोटोशूट के चलते विवादों में घरे थे मिलिंद सोमन, 14 सालों तक लड़ी लंबी कानूनी लड़ाई

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 11:58 AM (IST)

    Happy Birthday Milind Soman बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं । फिर चाहे उनके रिलेशनशिप हो या फिर न्यूड फोटोशूट विवाद ही क्यों न हो ।

    Hero Image
    Birthday Milind Soman, Ankita Konwar, Nude PhotoShoot

     नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Milind Soman: 90 के दशक के एक्टर और सुपरहिट मॉडल रहे मिलिंद सोमन (Milind Soman) आज 4 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। 57 साल की उम्र में मिलिंद अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। लड़कियों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी काफी मशहूर रही हैं। एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। फिर चाहे उनकी शादी हो या फिर न्यूड फोटोशूट ही क्यों न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूड फोटोशूट के कारण विवादों में रहे मिलिंद

    साल 1995 में एक्टर और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन के न्यूड फोटोशूट के विवाद की चर्चा आज तक होती है। इसके कारण मिलिंद को 14 साल तक कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। जी हां, उन दिनों एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड मधु सप्रे के साथ न्यूड फोटोशूट करवाया था। इस दौरान दोनों ने अपने गले में अजगर डाला हुआ था। वहीं, दोनों ने केवल जूते पहने हुए थे। फोटो जैसे ही छपी वैसे ही चारों ओर बवाल मच गया था। शिव सेना समेत कई संगठनों ने इसके खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन भी किया था। विवाद बढ़ने के बाद इस विज्ञापन पर बैन लग गया था। मिलिंद सोमन पर इस विज्ञापन के जरिए न केवल अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे बल्कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के तहत भी कोर्ट में केस दर्ज हुआ था। यह मामला कोर्ट में पूरे 14 साल तक चला था। साल 2009 में मिलिंद को इस मामले में बरी कर दिया था।

    Photo / twitter

    26 साल छोटी गर्लफ्रेंड से रचाई थी शादी

    मिलिंद सोमन ने खुद से 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से शादी कर सबको हैरान कर दिया था। साल 2018 में उन्होंने अंकिता कोंवर से पूरी धूमधाम से शादी रचाई थी। दोनों ने मराठी रीति-रिवाज से शादी की थी। सोशल मीडिया पर दोनों को काफी ट्रोल भी किया गया था, लेकिन दोनों ने कभी इसे अपने रिश्ते पर हावी नहीं होने दिया और आज दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। यह मिलिंद सोमन की दूसरी शादी थी। इससे पहले उन्होंने 2006 में अपनी फ्रेंच को-स्टार मैलेन जाम्पनोई से शादी की थी, लेकिन 2009 में दोनों का तलाक हो गया।

    Photo / Instagram Milind Soman

    यह भी पढ़ें- Kajol Video: बेटे युग के साथ राजस्थान में वेकेशन मना रही हैं काजोल, लेपर्ड सफारी का उठाया लुफ्त