Katrina Kaif: जब रणबीर कपूर की इस बात से चिढ़ गईं थीं कटरीना, ब्रेकअप के सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Katrina Kaif Ranbir Kapoor Breakup रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों साथ रहते थे और शादी की खबरें भी सामने आईं थीं। लेकिन तभी इन दोनों का ब्रेकअप हो गया।

नई दिल्ली, जेएनएन। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। पिछले साल 14 अप्रैल को इस कपल ने सात फेरे लिए थे। एक दूसरे के प्यार में पड़ने से पहले आलिया और रणबीर की लाइफ में कई बार प्यार आया और गया। एक्टर का नाम जहां काफी सारी हीरोइनों से जुड़ा, तो कटरीना के साथ उनके रिश्ते ने सुर्खियां बटोरीं। हालांकि इनका रिश्ता क्यों टूटा इसपर हमेशा ही सस्पेंस बना रहा।
इसलिए टूटा रणबीर-दीपिका का रिश्ता
पिछले दिनों नीतू कपूर ने बेटे की एक्स को लेकर ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसके बाद कटरीना और रणबीर का रिश्ता एक बार फिर खबरों में छा गया। इस पोस्ट के जवाब में कटरीना की मां ने भी इंस्टा स्टोरी शेयर की, जिसे लोगों ने नीतू कपूर को दिया करारा जवाब माना। इन सबके बीच कैटरीना कैफ का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने रणबीर से अपने ब्रेकअप की बात कही थी।
एक्ट्रसे का छलका था दर्द
मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में, कटरीना ने अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वह हर बार इस सवाल से बचकर नहीं निकल सकती। तो ये सही टाइम है ऐसे सवालों को हैंडल करने का। उन्होंने कहा वो और रणबीर एक दूसरे का सम्मान करते हैं, जो सबसे ज्यादा जरूरी है। उस वक्त मेरी बहन का भी ब्रेकअप हुआ था, पर मैं एक्ट्रेस हूं इसलिए खबरें बनीं। हमारे इगो क्लैश हुए और दर्द में हम दोनों ही थे।
दोनों ने किया मूवी ऑन
कटरीना ने आगे कहा कि उन्हें दोस्तों का काफी सपोर्ट मिला, जिसके कारण जो भी हुआ उन्हें इसका कोई मलाल नहीं। उन्होंने कहा इस ब्रेकअप ने उन्हें और भी मैच्योर बना दिया। आपको याद दिला दें कि ये दोनों एक साथ शिफ्ट भी हो गए थे, इनकी शादी की खबरें भी सामने आई थीं। साल 2021 में कटरीना ने विक्की कौशल संग शादी कर ली। फिलहाल विक्की और कटरीना हैप्पी कपल की तरह जिंदगी गुजार रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।