Kareena Kapoor की वजह से जब रोई थीं दीया मिर्जा, Mahesh Babu की पत्नी का 'पू' की हरकत पर खौला था खून
पू हो या गीत करीना कपूर खान को उनके किरदारों के लिए जितना सराहा जाता है उतना ही उनके एटीट्यूड पर सवाल खड़े होते हैं। करीना के अब तक कई एक्ट्रेसेस के साथ कैट फाइट के किस्से हम सुन चुके हैं। एक बार तो करीना कपूर ने दीया मिर्जा को तो सबके सामने कुछ ऐसा बोला जिससे एक्ट्रेस रो पड़ीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करीना कपूर खान एक बेहतरीन एक्ट्रेस इस बात में कोई दोराय नहीं है, लेकिन रियल लाइफ में करियर की शुरुआत से ही उनके एटीट्यूड को लेकर कई सवाल खड़े होते रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा से लेकर अमीषा पटेल, ऐश्वर्या राय बच्चन, बिपाशा बसु और दीपिका पादुकोण तक कई एक्ट्रेसेस के साथ उनकी कैट फाइट की खबरें आ चुकी हैं।
बिपाशा बसु पर जहां उन्होंने 'काली बिल्ली' जैसा रिमार्क किया था, तो वहीं कॉफी विद करण में आकर उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के एक्सेंट पर तंज कसा था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिया मिर्जा को तो एक बार तो अपने नखरों की वजह से रुला ही दिया था, जिसके बारे में खुद एक्ट्रेस ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था। किस बात को लेकर दीया मिर्जा पर भड़की थीं करीना और क्यों महेश बाबू की पत्नी हुई थीं 'पू' से गुस्सा, इस आर्टिकल में पढ़ें थ्रो-बैक किस्सा:
करीना के नखरों से परेशान हो गए थे सितारे
दीया मिर्जा रेडिफ को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में करीना कपूर से कैट फाइट के इस किस्से के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि साल 2000 में लखनऊ में एक इवेंट हुआ था, जिसमें करीना से लेकर उर्मिला मातोंडकर और नम्रता शिरोड़कर और मैं स्पेशल गेस्ट थे। दीया ने बताया,
यह भी पढ़ें: 'मैं थोड़ी घमंडी हूं...' जब Kareena Kapoor ने स्वीकार किया अपना इगो, एक्ट्रेस का पुराना वीडियो हुआ वायरल
"नेशनल फ्लैग के साथ उस इवेंट पर कॉटन का सलवार कमीज पहनना था, लेकिन करीना कपूर उस इवेंट में घाघरा-चोली और हैवी ज्वेलरी पहनना चाहती थीं, सबसे अजीब बात ये थी कि उन्होंने उसके साथ नेशनल फ्लैग नहीं लगाया था।
Photo Credit- Instagram
महेश बाबू की पत्नी को नहीं पसंद आई थी करीना की ये बात
दीया मिर्जा ने उस इवेंट के समय को याद करते हुए आगे बताया कि करीना कपूर की इस हरकत से महेश बाबू की पत्नी नम्रता और बाकी गेस्ट काफी नाराज हुए थे। एक्ट्रेस ने कहा, "नम्रता इस बात से काफी नाराज थीं कि सबके साथ मिलकर करीना सेम कपड़े पहनने वाली बात को नहीं मान रही हैं। मैंने नम्रता को उस वक्त समझाया कि अपने कपड़े उठाते हैं और यहां से चलते हैं, ताकि हम इस मामले को प्राइवेट में सुलझा सके"।
अचानक दीया पर चिल्लाने लगी थीं करीना कपूर खान
दीया मिर्जा ने बताया , "इस छोटी सी बात ने तब तूल पकड़ लिया, जब अचानक ही करीना कपूर खान मुझपर चिल्लाने लगीं, उनकी आवाज बहुत तेज हो गई थी। करीना ने चिल्लाकर कहा 'तुम कौन हो'? नम्रता को सलाह देने वाली तुम होती कौन हो? मैं उनका ऐसा बर्ताव सुनकर काफी हैरान हो गई थीं, उस वक्त मैंने कुछ नहीं बोला और वहां से चली गई"।
Photo Credit- Instagram
इस थ्रो-बैक किस्से को याद करते हुए दिया मिर्जा ने आगे बताया कि आधे घंटे बाद ही करीना ऐसे बर्ताव कर रही थीं, जैसे कि कुछ हुआ ही न हो। मुझे उस समय समझ आया कि करीना उन लोगों में से हैं, जिन्हें अपने बारे में ये समझ नहीं आता कि कब वह गलत और लाउड हो जाती हैं। हालांकि, दोनों का ये गिला शिकवा कुछ समय तक चला, लेकिन बाद में दीया ने सभी पुरानी बातों को भुला दिया और वह करीना के शो में खास मेहमान बनकर आईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।