Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment News: जब अमर सिंह चमकीला की पहली पत्नी से डर रहे थे इम्तियाज, निर्देशक ने खोले अपनी दिल के राज

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 06:00 AM (IST)

    इम्तियाज ने एक साक्षात्कार में कहा कि चमकीला का पूरा परिवार फिल्म की स्क्रीनिंग में आया हुआ था। उनकी पहली पत्नी गुरमेल कौर चमकीला की दूसरी पत्नी अमरजोत कौर का बेटा जैमन चमकीला और उनकी बेटियां सब मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वह अमर सिंह चमकीला की पहली पत्नी से डर रहे थे लेकिन उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग पर गले से लगाया।

    Hero Image
    जब अमर सिंह चमकीला की पहली पत्नी से डर रहे थे इम्तियाज

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसी की जिंदगानी पर जब फिल्म बनाई जाती है, तो कई बार उसे कुछ लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ता है, तो कई बार खूब सराहना भी मिल जाती है। पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक बना चुके निर्देशक इम्तियाज अली भी डरे हुए थे, जब फिल्म देखने के लिए उनके बगल में ही चमकीला की पहली पत्नी बैठी हुई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इम्तियाज ने साझा किया किस्सा

    यह किस्सा साझा करते हुए इम्तियाज ने एक साक्षात्कार में कहा कि चमकीला का पूरा परिवार फिल्म की स्क्रीनिंग में आया हुआ था। उनकी पहली पत्नी गुरमेल कौर, चमकीला की दूसरी पत्नी अमरजोत कौर का बेटा जैमन चमकीला और उनकी बेटियां सब मौजूद थे।

    स्क्रीनिंग में गुरमेल कौर मेरे बिल्कुल बगल में बैठी थीं। फिल्म में कुछ संवेदनशील सीन भी थे। मुझे लगा कि मैं कहीं उठकर चला जाता हूं, इससे पहले की वह मुझ पर हमला कर दें। लेकिन जब स्क्रीनिंग खत्म हुई, तो उन्होंने मुझे गले लगाया। जिस तरह से चमकीला की जिंदगानी को फिल्म में दिखाया गया था, वह उससे बहुत खुश थीं।

    उन्होंने मुझे कुछ भी दिखाने से रोका नहीं

    ऐसा नहीं था कि मैंने फिल्म में केवल चमकीला की अच्छी-अच्छी बातों को ही दिखाया है। उनकी जिंदगी में जो जैसा था, मैंने फिल्म में उसे वैसा ही दिखाया है। उनके परिवार को धन्यवाद कहूंगा, जिन्होंने इस बात को समझा। वह सच जानते थे, इसलिए उन्होंने मुझे कुछ भी दिखाने से रोका नहीं।

    comedy show banner
    comedy show banner