Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब कटरीना कैफ को डेट पर ले जाना चाहते थे Emraan Hashmi, खुल्लम खुल्ला एक्ट्रेस के लिए कही थी ये बात

    Updated: Tue, 17 Oct 2023 01:12 PM (IST)

    यश राज स्पाई यूनिवर्स के न्यू विलेन इमरान हाशमी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फिल्म टाइगर 3 में वह विलेन बनकर सलमान खान और कटरीना कैफ की जिंदगी खराब करने वाले हैं। ट्रेलर में इमरान के खतरनाक लुक ने उन्हें लाइमलाइट में ला दिया है। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कटरीना कैफ को डेट पर ले जाने की बात कही है।

    Hero Image
    File Photo of Katrina Kaif and Emraan Hashmi

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) काफी ट्रेंड कर रहे हैं। 'टाइगर 3' फिल्म से उनका लुक सामने आने के बाद फैंस में उन्हें विलेन रोल में देखने का क्रेज बढ़ गया है। फिल्म में इमरान, कटरीना कैफ की जिंदगी को नर्क बनाते नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूवी में इमरान हाशमी की कटरीना कैफ और उनके परिवार से दुश्मनी दिखाई गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में इमरान बी टाउन की इस ग्लैमरस एक्ट्रेस को डेट करने की इच्छा रखते थे।

    कटरीना को डेट पर ले जाने की कही थी बात

    'टाइगर 3' से पहले इमरान ने अक्सर रोमांटिक और सेन्शुअस रोल किए हैं, जिससे उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के सीरियल किसर का टैग मिला। मगर यश राज स्पाई यूनिवर्स की इस मूवी में इमरान वो विलेन बने हैं, जो अविनाश सिंह राठौड़ (सलमान खान) और जोया (कटरीना कैफ) की जिंदगी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। फिल्म में इमरान, जोया बनीं कटरीना को पसंद नहीं करते, लेकिन असल जिंदगी में वह एक्ट्रेस को डेट पर ले जाने की तमन्ना जाहिर कर चुके हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by vai (@celeb_coffee_chat)

    कटरीना को बताया था सबसे स्टनिंग

    इमरान हाशमी ने 'कौफी विद करण' के चौथे सीजन में कटरीना कैफ के लिए अपने दिल की बात कही थी। रैपिड फायर राउंड में होस्ट करण जौहर ने उनसे पूछा था कि वह किसे डेट पर ले जाना चाहते हैं। इस सवाल के जवाब में इमरान ने कटरीना कैफ का नाम लिया था। इसके अलावा उनसे ये भी पूछा गया था कि दीपिका, करीना और कटरीना के बीच में कौन सबसे हसीन है। इसके जवाब में भी इमरान ने कटरीना का नाम लिया।

    रणबीर कपूर से चुराना चाहते हैं ये चीज

    इसके अलावा इमरान ने कुछ और रैपिड फायर राउंड क्वेश्चन के जवाब दिए थे। उनके आंसर्स सुनकर होस्ट करण के लिए अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल था। इमरान से पूछ गया कि रणबीर कपूर से वो क्या चुराना चाहेंगे। इसके जवाब में इमरान ने कहा 'उसकी गर्लफ्रेंड्स।'

    कब रिलीज हो रही 'टाइगर 3'

    मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'टाइगर 3' 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। अक्सर फिल्में शुक्रवार के दिन रिलीज होती हैं। मगर टाइगर 3 रविवार के दिन रिलीज हो रही है। फिल्म को फेस्टिव सीजन का भरपूर फायदा मिलने वाला है।