Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब अपने खराब ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल होती थीं एकता कपूर, लोग कहते कभी नहीं आ सकता सुधार

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 07 Jun 2021 10:39 AM (IST)

    Ekta Kapoor Bad Dressing Sense एकता के बारे में कहा जाता है कि वो किसी को भी स्टार बनाने का दम रखतीं हैं पर ड्रेसिंग सेंस को लेकर उन्हें हमेशा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा । उनकी खराब ड्रेसिंग सेंस की खबरें मीडिया में छाईं हुईं थीं।

    Hero Image
    Image Source: Instagram Fan Page of Ekta Kapoor

    नई दिल्ली, जेएनएन। डेली सोप की क्वीन मानी जाने वाली एकता कपूर आज सभी के लिए किसी आइकॉन की तरह हैं, जिनसे लोग सफल होने की सीख ले सकते हैं। वो हर लिहाज से परफेक्ट नजर आतीं हैं। पर अगर कुछ सालों पहले उनकी तस्वीरों पर नजर डालें तो पता चलेगा कि वो सोशल मीडिया पर बेवजह ट्रोल नहीं हो रहीं थीं। इसके पीछे उनके बोल्ड आउटफिट थे। उनकी खराब ड्रेसिंग सेंस की खबरें मीडिया में छाईं हुईं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजीब ड्रेसिंग सेंस के लिए होती थीं ट्रोल

    एकता के बारे में कहा जाता है कि वो किसी को भी स्टार बनाने का दम रखतीं हैं पर ड्रेसिंग सेंस को लेकर उन्हें हमेशा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। टीवी क्वीन एकता कपूर पिछले दो दशक से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहीं हैं। आठ साल पहले उनकी फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' के ट्रेलर लॉन्च पर अपने ख़राब ड्रेसिंग सेन्स के चलते फैशन पंडितों के निशाने पर आईं थीं। यहां उन्होंने ब्लैक कलर का अजीब सी फिटिंग वाला गाउन पहना जो उनपर बिलकुल भी नहीं फब रहा था।

    लोगों को लुभाता था उनका ये स्टाइल 

    हालांकि पहले भी एकता अपने अजब फैशन सेंस और ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रही हैं। लोगों को उनका को माथे पर तिलक लगाना, हाथों में ढेर सारे धागे और उंगलियों में खूब सारी अंगूठियां भाता रहा है। अपने इस इस स्टाइल को लेकर वो काफी पॉपुलर भी रहीं।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

    अब बदल गईं हैं एकता

    अच्छी बात ये है कि करियर में आगे बढ़ते-बढ़ते उनके फैशन आइडियाज़ में भी काफी अच्छा सुधार आया है। आप उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देखें तो आपको कई खूबसूरत तस्वीरें दिखेंगी जिनमें आप उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। उनका अंदाज आपको जरूर पसंद आएगा। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो फिलहाल वह अपने बेटे को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि बेटे की देखभाल के लिए उन्होंने अपने दफ्तर में क्रेच बनवाया है।