Move to Jagran APP

जब दिव्या भारती से इंटरव्यू में श्रीदेवी की हमशक्ल होने पर पूछा गया था सवाल, एक्ट्रेस ने चौंकते हुए दिया था ऐसा रिक्शन

दिव्या भारती का जन्म​ 25 फरवरी 1974 में महाराष्ट्र में हुआ था। दिव्या ने अपने छोटे से करियर में कई हिट फिल्में दीं। यही नहीं वह आते ही बॅलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को बराबर की टक्कर देने लगी थीं लेकिन दिव्या की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया था।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Fri, 26 Aug 2022 04:05 PM (IST)Updated: Fri, 26 Aug 2022 04:16 PM (IST)
Photo Credit : Divya Bharti Sridevi Instagram Photos Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। Divya Bharti Video: दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी उनकी यादें फैंस के दिलों सें मिट नहीं पाई हैं। दिव्या ने महज छोटी से उम्र में ही साउथ से लेकर बाॅलीवुड तक अपनी एक्टिंग का डंका बजाया था। बाॅलीवुड में दिव्या ने जितनी भी फिल्में की थीं उनमें से ज्यादातर हिट थीं। फैंस ने भी इस चुलबुली एक्ट्रेस को खूब प्यार दिया। बता दें कि दिव्या ने जब बाॅलीवुड में डेब्यू किया था तब उन्हें देखकर हर कोई एक ही बात करता कि उनमें श्रीदेवी की झलक दिखाई देती हैं। यही नहीं इस बात को लेकर कई बार दिव्या से पूछा भी जाता रहा कि उन्हें कैसा लगता है जब उन्हें श्रीदेवी की हमशक्ल कहा जाता है। एक ऐसा ही इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखें क्या था दिव्या का जवाब....

श्रीदेवी की हमशक्ल होने पर दिव्या ने दिया था ये जवाब

दिव्या भारती का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो उनके इंटरव्यू का है। ये उनके बाॅलीवुड में आने को बाद का वीडियो है। इस वीडियो में जब दिव्या से पूछा गया कि पहली बार जब तुम्हें कहा गया कि तुम श्रीदेवी जैसी लगती है तब तुम्हें कैसा लगा? ये सुनत ही दिव्या ने के फैस एक्सप्रेशन देखने लायक थे। उन्होंने कहा, ‘वाओ...ये मेरे लिए बहुत बड़ा काॅम्पलीमेंट है कि मैं बहुंत सुंदर और ब्यूटीफुल दिखती हूं।‘ फिर उनसे पूछा गया कि कभी मिली हो उनसे? इस पर दिव्या ने कहा एक बार एयरपोर्ट पर। उन्होंने कहा हाय मैं श्री... मैंने कहा मैं दिव्या बस।                                                                                                                      

श्रीदेवी की जमकर करी तारीफ

इसी इंटरव्यू में जब दिव्या भारती से आगे पूछा गया कि क्या तुमको भी लगता है कि तुम्हारी शक्ल श्रीदेवी से मिलती है? इस पर दिव्या ने कहा, ‘नहीं यार वो बहुत सुंदर है बहुत अच्छी हैं। वो लंबी है बहुत गोरी हैं और पता नहीं क्या-क्या। उनका कलर बहुत साफ और मेरे चेहरे पर बहुत सारे पिंपल हैं।‘ इस पर दिव्या से कहा गया कि हमें तो आपको चेहरे पर कोई पिंपल नहीं दिखाई नहीं देते। इस पर दिव्या ने कहा तो मेकअप किस लिए होता है पिंपल छुपाने के लिए।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.