Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादीशुदा होने के बावजूद 27 साल छोटी एक्ट्रेस पर आ गया था Dharmendra का दिल? हेमा मालिनी से मिल गई थी वॉर्निंग

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:27 PM (IST)

    धर्मेंद्र 70-80 के दशक के अभिनेता हैं जो अपने रोमांटिक स्वभाव के कारण बॉलीवुड में काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। उन्होंने साल 1980 हेमा मालिनी से दूसरी शादी की। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो बसंती के जिंदगी में होते हुए एक बार वीरू अपने से 27 साल छोटी हीरोइन पर दिल हार बैठे थे।

    Hero Image
    जब 27 साल छोटी एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे धर्मेंद्र/ फोटो- X Account

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे चार्मिंग एक्टर्स में से एक हैं। आज भी शोले एक्टर की क्यूटनेस फैंस का दिल जीत लेती है। एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दर्शकों को देने वाले धर्मेंद्र एक समय पर अपनी लव लाइफ को लेकर भी बॉलीवुड में काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से शादी कर ली थी, जिनसे उनके सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजेता देओल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया और हेमा मालिनी के साथ 1970 में 'शराफत' की, तो हीमैन उन पर दिल हार बैठे। 1975 में शोले की शूटिंग के दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने धर्म बदलकर बिना पहली बीवी से अलग हुए हेमा मालिनी से शादी की। अगर आपको लग रहा है कि हेमा मालिनी के बाद धर्मेंद्र ने कभी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरफ आंख उठाकर नहीं देखा, तो आप बिल्कुल गलत हैं। दिग्गज अभिनेता का नाम 27 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ चुका है, जिसकी वजह से ड्रीम गर्ल ने उनेह वॉर्निंग भी दे दी थी। क्या है धर्मेंद्र से जुड़ा ये किस्सा, चलिए जानते हैं:

    2 शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे धर्मेंद्र?

    इंडिया.कॉम की एक खबर के मुताबिक, हेमा मालिनी और प्रकाश कौर के जिंदगी में होने के बाद भी धर्मेंद्र जिस एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे, वह कोई और नहीं, बल्कि 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री अनीता राज थीं। 80 के दौर में अनीता राज और धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में साथ काम किया और दोनों के ऑनस्क्रीन जोड़ी फैंस की फेवरेट थी। वह दोनों साल 1983 में फिल्म 'नौकर बीवी का' में साथ काम करते हुए दिखाई दिए थे, जिसमें धर्मेंद्र ने दीपक कुमार और अनीता राज ने ज्योति का किरदार अदा किया था।

    यह भी पढ़ें- Dharmendra का छोटा भाई कभी नहीं बन पाया सिनेमा का सुपरस्टार, 26 फिल्मों के बाद भी सोई रही किस्मत

    इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा मूवी में उनके साथ रीना रॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म में धर्मेंद्र अनीता के ऑनस्क्रीन पति का किरदार अदा करते दिखाई दिए थे, जिसे अकेले में वह नौकर की तरह ट्रीट करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, पहले से ही हेमा मालिनी के साथ शादी के बंधन में बंध चुके धर्मेंद्र 27 साल छोटी अनीता की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे। दोनों की करीबियों की चर्चा उस समय पर पूरे बॉलीवुड में हो रही थी।

    हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को कह दी थी ये बात

    धर्मेंद्र की अनीता राज के साथ क्लोजनेस की चर्चा जब हेमा मालिनी के कानों तक पहुंची, तो वह अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर सकीं। ड्रीम गर्ल ने सीधे तौर पर हीमैन को ये समझा दिया कि वह अनीता से थोड़ी दूरी बना कर रखें।

    आपको बता दें कि तकरीबन एक दशक तक धर्मेंद्र और अनीता राज की जोड़ी ने न सिर्फ बॉलीवुड में, बल्कि फैंस के दिलों पर भी राज किया है। उन्होंने गुलामी, जीने नहीं दूंगा, हम से न टकराना जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया।

    यह भी पढ़ें- इस वेटरन एक्टर के आगे फेल हैं सारे 'सिंघम' और 'सूर्यवंशी', इतनी बार पहनी पुलिस की वर्दी, गिनीज बुक में दर्ज हो गया नाम