Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment News: क्यों आलिया भट्ट ने पहनी थी शादी की साड़ी दोबारा, उस खास मौके का किया खुलासा

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 04:00 AM (IST)

    तो उसके अनुसार कपड़े पहनना भी जरूरी हो जाता है। अभिनेत्री आलिया भट्ट भी खास मौकों पर खास तरह से तैयार होना पसंद करती हैं। पिछले दिनों फिल्म गंगूबाई काठियावाडी के लिए जब आलिया सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार लेने पहुंची तो उन्होंने अपनी शादी की साड़ी पहन रखी थी। जिसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर काफी चर्चा भी हुई। अब आलिया ने इस साड़ी को पहनने की वजह बताई है।

    Hero Image
    राष्ट्रीय पुरस्कार लेते वक्त आलिया ने पहनी थी अपनी शादी की साड़ी

    मौका जब खास होता है, तो उसके अनुसार कपड़े पहनना भी जरूरी हो जाता है। अभिनेत्री आलिया भट्ट भी खास मौकों पर खास तरह से तैयार होना पसंद करती हैं। पिछले दिनों फिल्म गंगूबाई काठियावाडी के लिए जब आलिया सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार लेने पहुंची तो उन्होंने अपनी शादी की साड़ी पहन रखी थी। जिसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर काफी चर्चा भी हुई। अब आलिया ने इस साड़ी को पहनने की वजह बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक कार्यक्रम के दौरान आलिया ने कहा कि जब कोई बड़ा समारोह होने वाला होता है, तो आप उसके लिए तैयारियां करने लग जाते हैं कि मैं क्या पहनूंगी, क्या करूंगी। जब राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरा भी दिमाग चलने लगा कि क्या पहनूंगी। मुझे अंदर से लगा कि अपनी शादी की साड़ी पहनूंगी। उस साड़ी में मेरा काफी अंश है। भले ही उस साड़ी को फैशन डिजाइनर सब्यासाची ने बनाया हो। लेकिन साड़ी में जो सफेद और गोल्ड रंग का जो मिश्रण है।  

    उसमें मैं ज्यादा नजर आती हूं। मैं ऐसे कपड़े पहनती हूं, जिसमें मेरा व्यक्तित्व दिखे। शादी और अवार्ड दोनों का ही पल अलग-अलग कारणों की वजह से खास था। खास कपड़ों को खास मौकों पर पहनना चाहिए, फिर चाहे उसे एक बार से ज्यादा पहनना पड़े। मुझे नहीं लगता है कि मैंने कुछ ऐसा किया है, जो पहले लोगों ने न किया हो। जो ऐसा करते हैं, वह इन चीजों को देखकर और प्रेरित होंगे।

    जो ऐसा सोचते हैं कि ऐसा कपड़े पहने, जो किसी न देखा हो, तो उनकी सोच को बदलना चाहूंगी कि मैंने जो कपड़े दोबारा पहने थे, उसे पूरी दुनिया ने मेरी शादी के बाद तक कई दिनों तक देखा था। कपड़े नहीं, बल्कि जिसने उसे पहना है, वह मायने रखता है। जरूरी नहीं कि हर बार नए कपड़े खरीदे जाएं। मैं यह भी मानती हूं कि हर बार यह संभव नहीं होगा लेकिन अगर कभी-कभार भी कर पाए तो यह हमारी पृथ्वी के लिए काफी अच्छा होगा।