हॉरर फिल्म के दौरान एक्टर के साथ हुआ था भयानक हादसा, सुनकर अटक जाएंगी सांसें
फिल्मी किस्सों और अपने पसंदीदा कलाकार के बारे में जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। आज हम आपको हॉरर फिल्म के सेट से जुड़ा वो किस्सा बताएंगे जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। आजकल की हॉरर फिल्मों में भले ही नई तकनीक का इस्तेमाल होता है लेकिन उस दौर की फिल्मों का डर और सस्पेंस अलग ही लेवल का था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी कहानियां हैं जिनके बारे में आपने सुना होगा। ये किस्से कहानियां फिल्मों के सेट और कलाकारों के अनुभव से निकलकर आती हैं। बॉलीवुड के पास कुछ अच्छी कहानियां हैं तो कुछ बेहद हैरान करने वाली भी। आज हम आपको हॉरर फिल्म के सेट से जुड़ा हैरान करने वाला किस्सा बताने वाले हैं जिसे सुनकर एक मिनट के लिए आप भी सोच में पड़ जाएंगे।
हॉरर फिल्मों को हमेशा जनता के बीच खास जगह मिली है। ऐसी फिल्मों से भले ही डर लगता है मगर एंटरटेनमेंट भी इन्ही फिल्मों में खूब मिलता है। बॉलीवुड में कई सालों से हॉरर मूवीज बनती आ रही हैं। इन्हीं फिल्मों में शामिल है 41 साल पुरानी एक पिक्चर। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘पुराना मंदिर’ है।
सीबीएफसी से पास हुई थी फिल्म
रामसे ब्रदर्स का नाम शायद आप में से काफी कम लोग जानते हो। मगर ये वही लोग थे जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हॉरर फिल्मों के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई। पुराना मंदिर भी उन्हीं के डायरेक्शन में बनी एक फिल्म थी। जिस वक्त ये फिल्म रिलीज हुई थी उस वक्त इसका इतना खौफ था कि कोई मूवी को अकेले देखने से डरता था।
Photo Credit- X
हालांकि, फिल्म को सीबीएफसी की तरफ से बी-ग्रेड का सर्टिफिकेट मिला था। ये फिल्म 1984 में रिलीज हुई थी, जिसमें मोहनिश बहल, पुनीत इस्सर, आरती गुप्ता, सदाशिव अमरापुरकर, अनिरुद्ध अग्रवाल, प्रदीप कुमार, त्रिलोक कपूर जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें- Kesari 2 Teaser: पर्दे पर दिखेगी जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी, रोंगटे खड़े कर देगा केसरी 2 का टीजर
ताबूत में करना था सीन
फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसी घटना हुई थी जिसने हर किसी को सेट पर हैरान कर दिया था। कहा जाता है कि मूवी में शैतान का किरदार निभाने वाले अभिनेता शूट करते वक्त ताबूत में बंद हो गए थे। फिल्म में अनिरुद्ध अग्रवाल शैतान का किरदार निभा रहे थे। फिल्म के एक सीन में उन्हें ताबूत से बाहर निकलकर बाहर आना था मगर ताबूत का दरवाजा खुला नहीं।
Photo Credit- X
काफी देर तक जब अभिनेता बाहर नहीं आए तो सेट पर क्रू को पता चला कि वो ताबूत में लॉक हो गए थे। बहुत मुश्किलों के बाद एक्टर को ताबूत से बाहर निकाला गया। इस पल के बाद हर कोई काफी डर गया था। इस फिल्म ने बजट से 100 गुना ज्यादा कमाई की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।