Welcome 3: वेलकम का सीक्वेल हुआ कन्फर्म, अक्षय कुमार- परेश रावल के साथ फिल्म में हुई इस कॉमेडी किंग की एंट्री
Welcome 3 साल 2007 में आई सुपरहिट कॉमेडी फिल्म वेलकम के डायलॉग्स और कहानी दर्शकों को आज तक याद है। फिल्म से जुड़े कई सारे मीम्स भी सोशल मीडिया पर देखने को मिले। वहीं अब अपडेट आई है कि फिल्म का सीक्वेल आने वाला है। वेलकम 3 में अक्षय कुमार और परेश रावल नजर आएंगे और इनके साथ मुन्नाभाई एमबीबीएस के स्टार्स भी नजर आएंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। Welcome 3: अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म वेलकम एक्टर की कुछ यादगार फिल्मों में शामिल है। पिछले काफी समय से फिल्म का सीक्वेल वेलकम 3 चर्चा में बना हुआ है। वहीं, अब सीक्वेल को लेकर कन्फर्म अपडेट आई है।
वेलकम में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, अनिल कपूर, परेश रावल और नाना पाटेकर अहम किरदारों में नजर आए थे। इनकी कॉमेडी ने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया था। वहीं, अब वेलकम 3 में एक और कॉमेडी किंग की एंट्री हो गई है, जो अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं।
मुन्नाभाई एक्टर्स अब करेंगे वेलकम
मुन्नाभाई एमबीबीएस और गोलमाल सीरीज में काम कर चुके एक्टर अरशद वारसी की वेलकम 3 में एंट्री हो गई है। एक्टर ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में इस खबर की पुष्टि की है।
शानदार होगी फिल्म
वेलकम 3 को लेकर बात करते हुए अरशद वारसी ने कहा, "वेलकम 3 की स्केल: फिल्म की लागत, क्लाइमैक्स अविश्वसनीय है। ये एक लार्जर दैन लाइफ फिल्म है, जिसका मैं हिस्सा हूं। फिल्म में मैं, अक्षय कुमार, संजय दत्त, परेश रावल और कई सारे लोग हैं।"
जॉली एलएलबी 3 में भी आएंगे नजर
अरशद वारसी ने अपने कुछ और प्रोजेक्ट्स पर बात की। उन्होंने जॉली एलएलबी 3 को लेकर भी जानकारी शेयर की। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी अरशद के साथ नजर आएंगे। एक्टर ने कहा, "हम जनवरी में शूटिंग शुरू करेंगे। यह उन फिल्मों में से एक है जो आपको सच्चाई बताती है कि दुनिया में चीजें कैसे चलती हैं, अच्छाई और बुराई एक-दूसरे के खिलाफ होती है।"
अक्षय कुमार से होगा मुकाबला
अरशद ने ये भी कहा कि इस पर यकीन करना मुश्किल है कि पहले पार्ट में वो थे। वहीं, दूसरे में अक्षय कुमार थे, जबकि जॉली एलएलबी 3 में दोनों एक्टर्स साथ में काम कर रहे हैं। जॉली एलएलबी के पहले पार्ट में अरशद वारसी के साथ अमृता राव और सौरभ शुक्ला लीड रोल में थीं। वहीं, पार्ट 2 में अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी और अनु कपूर अहम किरदारों में थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।