Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waves Summit 2025: अक्षय कुमार से लेकर आमिर खान तक, उद्घाटन समारोह में पहुंचे ये पॉपुलर सितारे

    वेव्स समिट 2025 (Waves Summit 2025) का आगाज हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्र की शुरुआत करते हुए दर्शकों को संबोधित किया। इस समिट में शामिल होने मनोरंजन जगत से जुड़े पॉपुलर लोग पहुंचे। सेलेब्स के पहुंचने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए जानते हैं कि इस इवेंट में कौन-कौन शामिल होने पहुंचा।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 01 May 2025 05:12 PM (IST)
    Hero Image
    वेव्स समिट 2025 में पहुंचे बॉलीवुड सितारे (Photo Credit- waves summit india)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेव्स समिट 2025 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। मुंबई में आयोजित इवेंट के पहले दिन सितारों का तांता लगा। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े ज्यादातर पॉपुलर सितारे वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड इंटरटेनमेंट समिट (Waves Summit 2025) में पहुंचे। जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एंट्री लेने की सितारों की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं कि आज से शुरू होकर 4 मई तक चलने वाले इस समिट में कौन-कौन शामिल हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेव्स समिट के पहले संस्करण की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इसका नारा 'रचनाकारों को जोड़ना, देशों को जोड़ना' है। इसके जरिए भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा। सिनेमा से जुड़े पॉपुलर सितारों की मौजूदगी से यह इवेंट और स्पेशल बन गया।

    Photo Credit- waves summit india

    पहले दिन समिट में पहुंचे ये सितारे 

    चार दिनों तक चलने वाले इस समिट के पहले दिन बॉलीवुड सेलेब्स का जियो कन्वेंशन सेंटर में तांता लग गया। शाह रुख खान, अक्षय कुमार से लेकर कई पॉपुलर सितारे वेव्स समिट 2025 के पहले दिन के समारोह में शामिल हुए। 

    ये भी पढ़ें- Waves Summit 2025: पीएम मोदी ने किया वेव्स अवार्ड का एलान, कहा- भारत के पास कहानियों का खजाना

    Photo Credit- waves summit india

    इस समारोह में चिरंजीवी ने पैनल चर्चा के लिए मंच को संभाला। इस तस्वीर में उन्हें समिट में एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है। उनके अलावा, मंचर पर दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत और मोहनलाल जैसे सितारों ने चर्चा की। वहीं, अक्षय कुमार सत्र का संचालन करते नजर आए।

    Photo Credit- waves summit india

    वेव्स समिट 2025 में ज्वेल थीफ एक्टर सैफ अली खान भी पहुंचे। इस दौरान वह एंट्री गेट पर बातचीत करते नजर आए। सोशल मीडिया पर इवेंट के लिए उनकी स्पेशल लुक भी वायरल हो रही है।

    विक्की कौशल और अक्षय कुमार भी इस इवेंट में दमदार अंदाज में एंट्री लेते नजर आए। वेव्स समिट के पहले संस्करण के दौरान अक्षय, आमिर खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को पहली लाइन में बैठे चर्चा को सुनते हुए देखा गया।

    हिमेश रेशमिया भी वेव्स समिट में पहुंचे। एंट्री गेट पर एक्ट्रेस निम्रत कौर भी नजर आईं। साड़ी की आउटफिट में एक्ट्रेस ने सभी का ध्यान खींचा। इसके अलावा, वेव्स समिट के पहले दिन कई अन्य दिग्गज और पॉपुलर सितारे भी पहुंचे। 

    ये भी पढ़ें- Waves Summit में बोले मुकेश अंबानी- अगले दशक में 100 अरब डॉलर का होगा भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग