Doob Gaye Song: गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला का नया रोमांटिक सॉन्ग 'डूब गए' रिलीज, नंबर 1 पर कर रहा है ट्रेंड
बीते काफी वक्त से गुरु रंधावा और उर्वशी इस गाने की शूटिंग से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर फैंस की उत्सुकता को बढ़ा रहे थे। इस गाने के रिलीज होने के साथ ही फैंस का कई दिनों का इंतजार भी खत्म हो गया।

नई दिल्ली, जेएनएन। गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला का नया रोमांटिस सॉन्ग 'डूब गए' आखिरकार रिलीज हो गया है। दोनों इस गानें को लेकर काफी वक्त से चर्चा में बनें हुए थे। बीते काफी वक्त से गुरु रंधावा और उर्वशी इस गाने की शूटिंग से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर फैंस की उत्सुकता को बढ़ा रहे थे। इस गाने के रिलीज होने के साथ ही फैंस का कई दिनों का इंतजार भी खत्म हो गया। 'डूब गए' गाने ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। यहां देखें वीडियो सॉन्ग...
गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला का नया गाना 'डूब गए' कल यानी 30 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। गाने में गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला का रोमांटिक अंदाज फैन्स को काफी पंसद आ रहा है। रिलीज़ के साथ इस गाने ने सोशल मीडिया के पर तहलका मचा दिया है। हाल ही में उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है कि उनका ये गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस गाने पर फैंस जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि इस गाने की शूटिंग गोवा के साथ-साथ कई जगहों पर की गई है। गाने में उर्वशी हमेशा की तरह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं गाने में एक्टिंग के साथ ही गुरु रंधावा ने इसे अपनी आवाज भी दी है। दोनों की जोड़ी एक बार फिर हम सभी को देखने को मिली है। ये गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला का दूसरा वीडियो सॉन्ग है जो काफी हिट साबित हो रहा है। वहीं 'डूब गए' गाने को रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया है और बी प्राक ने इस गाने को लिखा है। वहीं इस गाने को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।