Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singer KK Dies: सिंगर KK के कोलकाता कान्‍सर्ट के आख‍िरी कुछ लम्‍हे, जिसके बाद आई बुरी खबर - देखें VIDEO

    By Praveen Prasad SinghEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 05:37 AM (IST)

    बालीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ जो इंडस्ट्री में केके नाम से जाने जाते हैं का मंगलवार शाम को कोलकाता में निधन हो गया। लाइव कंसर्ट के दौरान अचानक वह बीमार पड़ गए। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

    Hero Image
    केके के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा बालीवुड की जानी मानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

    कोलकाता, एएनआई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का मंगलवार देर रात कोलकाता में निधन हो गया। वह एक लाइव कान्‍सर्ट के लिए कोलकाता में थे। बताया जा रहा है कि लाइव कान्‍सर्ट के दौरान ही उन्‍होंने तबीयत खराब होने की शिकायत की और कुछ देर बाद स्‍टेज पर ही गिर गए। उन्‍हें तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद यह संगीत इंडस्‍ट्री के लिए दूसरा बड़ा झटका है जब केके जैसे सिंगर संगीत प्रमियों को छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता के जिस कान्‍सर्ट में केके परफॉर्म कर रहे थे, अब वहां का एक वीडियो सामने आया है जिससे इसबात की झलक मिलती है कि कैसे उनके चाहने वाले उनके गाने की हर लाइन पर झूम रहे हैं। जिस ऑडिटोरियम में यह कान्‍सर्ट हो रहा था, उसी ने वीडियो शेयर किया है। वीडियो में केके ''हम रहें या ना रहें, याद आएंगे ये पल'' गाना गाते हुए देखे जा सकते हैं।

    और इत्तफाक देख‍िए कि अब केके वाकई इस गाने को हकीकत बनाकर हम सबको छोड़कर जा चुके हैं और अब वो अपने चाहने वालों की यादों में हमेशा के लिए रहेंगे और वाकई ये पल हमेशा याद आएंगे।