Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स का टीज़र देखिए

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 09 Dec 2018 08:51 AM (IST)

    सपना चौधरी की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स 14 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स का टीज़र देखिए

    मुंबईl गायिका और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट का टीजर जारी कर दिया गया हैl सपना चौधरी ने इस बात की जानकारी उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दी है। यहां पर उन्होंने उनकी इस फिल्म का टीजर और पोस्टर साझा किया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पोस्टर में सपना चौधरी के अलावा विक्रांत आनंद, जुबेर खान और अंजू जाधव नजर आ रहे हैंl इस फिल्म का निर्देशन हादी अली अबरार ने किया हैl यह फिल्म 14 दिसंबर को रिलीज होगीl इस बारे में सपना चौधरी ने सोशल मिडिया पर लिखा है, दोस्ती के साइड इफेक्ट नामक फिल्म के साथ मेरा बॉलीवुड डेब्यू होने जा रहा हैl इसकी घोषणा करते हुए मैं बहुत खुश और उत्साहित हूंl इसे आप यहां पर देख भी सकते हैंl इस मौके पर मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया हैl जिनमें मेरा परिवार, दोस्त, प्रशंसक, मुझसे नफरत करने वाले, मेरी टीम, मेरे सभी सह-अभिनेता, मेरे निर्देशक हादी अली अबरार, निर्माता जल डेनियल, मैनेजर पवन चावला शामिल हैंl मैं तहे दिल से आप सभी का शुक्रिया अदा करती हूं।

    गौरतलब है कि सपना चौधरी बिग बॉस के माध्यम से प्रसिद्ध हुई थी और सोशल मीडिया और यूट्यूब पर उनके गाने खूब सुने जाते हैंl सपना चौधरी की लोकप्रियता इस बात से समझी जा सकती है कि हाल ही में हुए एक शो में सपना चौधरी जैसे ही शो समाप्त करके जाने लगी तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया। खली के समझाने के बाद भी भीड़ पीछे नहीं हटी तो सपना के भाई कर्ण ने हवाई फायरिंग कर दी। हालांकि फायरिंग होने की पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है। दूसरी ओर हवाई फायरिंग होते ही आयोजन स्थल पर सनसनी फैल गई। सपना चौधरी को निजी सुरक्षाकर्मियों ने अपने घेरे में ले लिया और उन्हें सकुशल यहां से निकाला। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Guys check out the whole teaser on the link in my bio plz do like share and comment ❤️ Need everyone's support and blessings🙏 @zuberkkhan @anjujadhavofficial @vikrantananad @itssapnachoudhary @dostikesideeffects @mylovebumpy @me_hrishita @khushirebecca @vaishnavimac @khushibhardwaj_offical @neelmotwani @zeemusiccompany #zuberkkhan#anjujadhav#sapnachoudhary#vikrantanand#hadialiabrar#happygrahak#dostikesideeffects#zeemusiccompany

    A post shared by Dosti Ke Side Effects Official (@dostikesideeffectsofficial) on

    यह भी पढ़ें: फ़ोर्ब्स: सलमान खान तीसरी बार बने कमाई के सुल्तान, मिसेज़ रणवीर भी टॉप पर

    यह भी पढ़ें: Hindostan के बाद China को 'ठगने' चले आमिर खान, इस दिन होगी रिलीज़