Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैडमैन और टॉयलेट के बाद अक्षय कुमार का फिट इंडिया के लिए Leg वर्कआउट देखा क्या

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 29 Apr 2018 05:15 PM (IST)

    अक्षय कुमार जल्द फिल्म केसरी में नजर आयेंगे। इस फिल्म में उन्होंने बैटल ऑफ़ सरागढ़ी को दिखाया जाएगा।

    Hero Image
    पैडमैन और टॉयलेट के बाद अक्षय कुमार का फिट इंडिया के लिए Leg वर्कआउट देखा क्या

    मुंबई। फिटनेस को लेकर हमेशा सीरियस रहने वाले और दूसरों को फिटनेस के लिए मोटिवेट करने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार एक बार कुछ नया मैसेज लेकर आ गए हैं। जी हां, पैडमैन और टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों के जरिए सामाजिक मुद्दों को उठाने वाले अक्षय कुमार ने इस बार सोशल मीडिया के जरिए लोगों को एक फिटनेस टिप दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार को स्वीमिंग करते हुए देख सकते हैं। खास बात यह है कि, इस वीडियो में अगर आप गौर से देखेंगे को खिलाड़ी कुमार के हाथों में डंबल्स भी नजर आएंगे। तो यही तो खासियत है खिलाड़ी कुमार की। वे कुछ न कुछ नया और संदेश देने वाली बात जरूर करते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार लिखते हैं कि, गर्मियों में स्वीमिंग से अच्छा कुछ नहीं। मैं यहां वजन के साथ स्वीमिंग कर रहा हूं। एेसा करने के लिए आपको स्वीमिंग अच्छी तरह से आनी चाहिए। इसे लेग वर्कआउट कहा जाता है जिससे ओवरअॉल कोर बिल्डिंग होती है। फिट इंडिया। तो इस वीडियो के माध्यम से एक फिर अक्षय अपने फैंस को फिटनेस टिप दे गए हैं। 

    यह भी पढ़ें: Avengers ने किया बॉक्स ऑफिस तहस-नहस, दूसरे दिन की कमाई इतनी

    यह भी पढ़ें: मुमताज़ रोम में हैं और स्वस्थ भी, अफ़वाह निकली 'बुरी ख़बर' का ये है सच

    अक्षय की पिछली दो फिल्मों ने सामाजिक मुद्दों को उठाया था। पिछले साल आई टॉयलेट एक प्रेम कथा में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर थीं। इस फिल्म में स्वच्छता और घर-घर शौचालय होने का संदेश दिया गया था। इस साल रिलीज हुई फिल्म पैडमैन महिलाओं के लिए सस्ते पैड उपलब्ध करवाने पर आधारित थी जिसमें सस्ते पैड बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन को दर्शाया गया था। फिल्म के जरिए कोशिश की गई थी कि परिवारों से इस धारणा को तोड़ा जाए कि महिलाओं में होने वाले पीरियड गलत है और इस कारण उन्हें गलत समझा जाए और उनके साथ अलग तरह का व्यवहार किया जाए। अक्षय कुमार जल्द फिल्म केसरी में नजर आयेंगे। इस फिल्म में उन्होंने बैटल ऑफ़ सरागढ़ी को दिखाया जाएगा। इस साल अक्षय की फिल्म गोल्ड भी आएगी जिसकी रिलीज डेट 15 अगस्त है।