तापसी पन्नू का एसी हुआ बंद, कर रही हैं 'स्ट्रगल', फैंस ने पूछा, 'आपको श्रमिकों का संघर्ष नजर आता हैं?'
Taapsee Pannu is brutally trolled नेटिज़ेंस ने तापसी को ट्रोल करते हुए कहा कि यहां हजारों प्रवासी श्रमिकों पर संकट हैं और इन्हें अपने एसी की पड़ी हैं।
नई दिल्ली, जेएनएनl ताससी पन्नू के घर का एसी बिगड़ गया हैंl इसके चलते वह संघर्ष कर रही हैl इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं कि मात्र उनके घर का एसी बिगड़ गया हैं तो उन्हें संघर्ष लग रहा हैं और पूरे देश में हजारों प्रवासी श्रमिक संकट में हैंl वह न केवल बेरोजगार और भूखे हैंl बल्कि बढ़ती गर्मी के बीच कई किलोमीटर नंगे पांव चल रहे हैंl
कोरोना वायरस महामारी कई लोगों के लिए कठिन समय लेकर आई हैl खासकर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए, जो बेरोजगार हो गए हैं। हम समाचार में देखते हैं कि प्रवासी श्रमिक प्रतिदिन अपने गांव तक पहुंचने के लिए बढ़ती गर्मी में भी चल रहे हैं। इन श्रमिकों में से कई देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं और संकट के कारण बेरोजगार होने के बाद लॉकडाउन के बीच भोजन और आश्रय के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसके बाद तापसी पन्नू को लगता हैं कि मात्र एसी बिगड़ जाने से उनका संघर्ष बड़ा हो जाता हैंl
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि 'संघर्ष असली है।' तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर क बताया है कि उनका एसी काम नहीं कर रहा है और उन्हें घर पर इसे ठीक करने के लिए एक मैकेनिक को बुलाने की अनुमति नहीं मिली हैl हालांकि वह इसे अस्थायी रूप से ठीक करने में सफल रही। वीडियो में हम कपड़े के टुकड़े को एसी में नीचे बाल्टी के साथ बांधे हुए देख सकते हैं, जिससे पानी रिस रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा हैंl नेटिज़ेंस ने ट्रोल करते हुए कहा कि यहां हजारों प्रवासी श्रमिकों पर संकट हैं और इन्हें अपने एसी की पड़ी हैं।
View this post on Instagram
Watch Thappad on @primevideoin. Aap sabke ghar pe, aap sabke ghar ke liye ♥️ #ThappadOnPrime
एक यूजर ने लिखा, 'स्ट्रगल शब्द का मजाक बना दिया है।' एक अन्य ने लिखा है, 'गंभीरता से! खड़ी धूप में मीलों पैदल चलने वाले मजदूरों के बारे में सोचे तो यह घृणित लगता है।' इस बीच तापसी पन्नू लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं और कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वह सुर्खियों में तब आई जब उन्होंने किसी खास के साथ रिश्ते में होने की पुष्टि की। रिपोर्ट्स के अनुसार तापसी बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो को डेट कर रही है। उन्होंने पिंकविला को बताया, 'मेरे जीवन में कोई है और मेरे परिवार को इसके बारे में पता है। यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि मेरा परिवार - मेरी बहन और मेरे माता-पिता सभी उस व्यक्ति को पसंद करते हैं, जिसके साथ मैं हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।