Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushant Singh Rajput Death: सुशांत के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने पहुंची रुमर्ड GF रिया चक्रवर्ती, देखें Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jun 2020 02:43 PM (IST)

    Sushant Singh Rajput Death सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम दर्शन करने पहुंची रुमर्ड GF रिया चक्रवर्ती देखें Video 

    Sushant Singh Rajput Death: सुशांत के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने पहुंची रुमर्ड GF रिया चक्रवर्ती, देखें Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को अंतिम विदाई देने और उनके अंतिम दर्शन करने उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंची हैl जहां सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी रखी गयी हैंl इस मौके पर वह काफी भावुक नजर आईl दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया थाl रिया चक्रवर्ती के साथ सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी दर्शकों को भी खूब पसंद आती थींl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ने अपने अफेयर को कभी खुलकर स्वीकार नहीं किया थाl हालांकि दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया थाl दोनों विदेशों में एक साथ छुट्टियां मनाते भी नजर आए थेl सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर रिया चक्रवर्ती का यूं भावुक होकर पहुंचना उनके बॉन्डिंग के बारे में भी दर्शाता हैंl रिया की आंखों में आंसू हैं जो दोनों के एक साथ बिताए यादगार लम्हों की कहानी कह रहे हैंl 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #RheaChakraborty snapped as she arrives at the hospital #SushantSinghRajput #ripsushantsinghrajput #monday #manavmanglani @manav.manglani

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

    कहा जाता है कि सुशांत सिंह राजपूत नवंबर में शादी करने वाले थे लेकिन इसके पहले ही उन्होंने आत्महत्या कर लीl सुशांत और रिया के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैंl दोनों को एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जा सकता हैंl कहा जाता है कि सुशांत ने फांसी के कुछ समय पहले ही रिया को अपने घर से उनके घर भेजा हैl सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी कितनी बातें रिया को पता हैl यह तो उनसे बात करने के बाद ही पता चल पाएगाl सुशांत सिंह राजपूत का बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर रहा हैl इसमें रिया चक्रवर्ती, कृति सनन और अंकिता लोखंडे का नाम शामिल हैl  

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @sushantsinghrajput's friend @rhea_chakraborty snapped at Cooper Hospital . . #sushantsinghrajput #actor #ripsushantsinghrajput #restinpeace #mayhissoulrestinpeace #sadnews #heartbroken #rheachakraborty #cooperhospital #televisionsworld

    A post shared by Televisions World (@televisionsworld) on

    सुशांत सिंह राजपूत लडकियों में काफी फेमस थेl उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थींl कहा जाता है कि उनका और अंकिता का ब्रेकअप भी इसी कारण हुआ थाl हालांकि उन्होंने हमेशा अंकिता के लिए अपने दिल में स्थान रखा और उनसे जुड़े करीबियों ने कई बार कहा कि उन्होंने ब्रेकअप होने के बाद भी कभी भी अंकिता के लिए मुंह से बुरा-भला नहीं कहाl

    comedy show banner
    comedy show banner