Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब सुशांत सिंह राजपूत स्वर्गीय मां की कामना पूरी करने के लिए पहुंचे थे बिहार, देखें Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jun 2020 09:55 PM (IST)

    Sushant Singh Rajput Video सुशांत सिंह राजपूत सफल अभिनेता होने के बावजूद जमीन से जुड़े हुए थे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जब सुशांत सिंह राजपूत स्वर्गीय मां की कामना पूरी करने के लिए पहुंचे थे बिहार, देखें Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें वह अपनी स्वर्गीय मां की कामना को पूरा करने के लिए बिहार पहुंचे थे। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर बहस तेज हो गई है। उनकी मृत्यु के बाद सुशांत के पुराने थ्रोबैक वीडियो फैंस शेयर कर रहे हैं और वह वायरल भी हो रहे हैंl फैंस काफी भावुक भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैl यह पिछले साल का हैl सुशांत बिहार में अपने गृहनगर पहुंचे थे। अपनी सफलता के बावजूद सुशांत जमीन से जुड़े हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सुशांत न केवल पूर्णिया जिले के अपने गांव मैडाइन का दौरा किया बल्कि अपने ननिहाल का भी दौरा किया थाl इसके अलावा वह अपना मुंडन कराकर अपनी दिवंगत मां की कामना को पूरा करने के लिए वहां गए थे। तब का एक वीडियो वायरल हो गया है और इसमें सुशांत को कई लोगों से घिरा हुआ देखा जा सकता है और वह उन्हें समझाते है, 'जब छोटा था, तो मां ने मन्नत मांगी थी। अच्छे से रहे तो फिर यहां पर आकर मुंडन कराएंगे। मां से वो प्यार है, बिहार से वो प्यार हैl इसलिए सब छोड़छाड़ के यहां आए हैं।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Follow : @feelinglove1213 ____________________ Follow more update. : @bollywoodactor1213 ______________________ For entertainment @a2ztiktok __________________ 🔛🔛↪️Share ↩️🔛🔛 __________________ ⬇️ use my hastag Instagram⬇️ family- LIKE 💯 SHARE 💯 COMMENTS . . #anilkapoor #bollywoodviral1213 #urvashirautela #aishwaryarai #virushka #beingsalmankhan#salmankhan #sahrukhkhan #deepveer#madhuridixit #sahidkapoor #awardfunction #rekha #deepikapadukonefans #hritikroshan#akshaykumar#norafatehi #susmitasen #bollywood #akshaykumar #ajaydevgn #ranveersingh #saraalikhan #tigersharoff #ranbeerkapoor #amirkhan #deepikapadukone #aliabhatt #kareenakapoorhot

    A post shared by bollywood (@bollywoodactor1213) on

    सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार 15 जून को मुंबई के पवन हंस श्मशान गृह में किया गया था। इस मौके पर सुशांत के परिवार के सदस्यों के अलावा श्रद्धा कपूर, एकता कपूर, राजकुमार राव, कृति सनोन ने भी अंतिम संस्कार में भाग लिया था। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की राख को उनके परिवार के सदस्यों ने पटना में गंगा नदी में विसर्जित कर दिया गया है।

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद मुंबई पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और कई लोगों के बयान अभी तक दर्ज कर चुकी हैंl इसमें रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैंl