जब सुशांत सिंह राजपूत स्वर्गीय मां की कामना पूरी करने के लिए पहुंचे थे बिहार, देखें Video
Sushant Singh Rajput Video सुशांत सिंह राजपूत सफल अभिनेता होने के बावजूद जमीन से जुड़े हुए थे। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें वह अपनी स्वर्गीय मां की कामना को पूरा करने के लिए बिहार पहुंचे थे। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर बहस तेज हो गई है। उनकी मृत्यु के बाद सुशांत के पुराने थ्रोबैक वीडियो फैंस शेयर कर रहे हैं और वह वायरल भी हो रहे हैंl फैंस काफी भावुक भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैl यह पिछले साल का हैl सुशांत बिहार में अपने गृहनगर पहुंचे थे। अपनी सफलता के बावजूद सुशांत जमीन से जुड़े हुए थे।
इस दौरान सुशांत न केवल पूर्णिया जिले के अपने गांव मैडाइन का दौरा किया बल्कि अपने ननिहाल का भी दौरा किया थाl इसके अलावा वह अपना मुंडन कराकर अपनी दिवंगत मां की कामना को पूरा करने के लिए वहां गए थे। तब का एक वीडियो वायरल हो गया है और इसमें सुशांत को कई लोगों से घिरा हुआ देखा जा सकता है और वह उन्हें समझाते है, 'जब छोटा था, तो मां ने मन्नत मांगी थी। अच्छे से रहे तो फिर यहां पर आकर मुंडन कराएंगे। मां से वो प्यार है, बिहार से वो प्यार हैl इसलिए सब छोड़छाड़ के यहां आए हैं।'
View this post on Instagram
सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार 15 जून को मुंबई के पवन हंस श्मशान गृह में किया गया था। इस मौके पर सुशांत के परिवार के सदस्यों के अलावा श्रद्धा कपूर, एकता कपूर, राजकुमार राव, कृति सनोन ने भी अंतिम संस्कार में भाग लिया था। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की राख को उनके परिवार के सदस्यों ने पटना में गंगा नदी में विसर्जित कर दिया गया है।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद मुंबई पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और कई लोगों के बयान अभी तक दर्ज कर चुकी हैंl इसमें रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैंl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।