Sushant Singh Rajput: करण जौहर के शो में कृति ने सुशांत को बताया था वरुण और टाइगर से ज़्यादा टैलेंटेड
Sushant Singh Rajput Death सुशांत सिंह राजपूत के साथ कृति की दोस्ती काफ़ी अच्छी थी और उनके निधन के बाद उन्हें गहरा सदमा पहुंचा था। कृति सुशांत के अंत ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनसे जुड़े कई वीडियोज़ सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी राब्ता को-स्टार कृति सनोन सुशांत को बॉलीवुड के यंग एक्टर्स में सबसे अधिक टैलेंटेड बताती हैं।
वीडियो करण जौहर के शो कॉफी विद करण का है, जिसमें कृति और कार्तिक आर्यन मेहमान बने थे। कार्तिक के साथ कृति ने लुका छुपी में काम किया था। वीडियो में करण रैपिड फायर राउंड में कृति से पांच एक्टर्स के नाम लेकर पूछकर उन्हें उनके टैलेंट के घटते हुए क्रम में बताने के लिए कहते हैं। कृति सबसे पहले सुशांत का नाम लेती हैं। फिर वरुण, कार्तिक, आयुष्मान और टाइगर का नाम लेती हैं। फैंस इस वीडियो को ख़ूब शेयर कर रहे हैं। इन सभी के साथ कृति ने फ़िल्में की हैं।
View this post on Instagram
वरुण के साथ कृति शाह रुख़ ख़ान की दिलवाले में नज़र आयी थीं। आयुष्मान खुराना के साथ उन्होंने बरेली की बर्फ़ी की थी, जबकि टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। सुशांत सिंह राजपूत के साथ कृति की दोस्ती काफ़ी अच्छी थी और उनके निधन के बाद उन्हें गहरा सदमा पहुंचा था। कृति, सुशांत के अंतिम संस्कार में भी शामिल होने गयी थीं।
View this post on Instagram
सुशांत के निधन के बाद कृति ने इंस्टग्राम पर पोस्ट लिखकर अपने जज़्बात ज़ाहिर किये थे। कृति ने लिखा था कि मुझे पता है तुम्हारा प्रतिभाशाली दिमाग तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त था और सबसे बुरा दुश्मन भी। लेकिन, इस बात ने मुझे अंदर से पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है कि तुम्हे जीने से ज्यादा आसान मरना लग रहा था। काश, उस समय तुम्हारे पास ऐसे लोग होते, जो तुम्हारे इस बुरे समय में तुम्हारी मदद कर सकते और यह समय आसानी से कट जाता। काश तुमने खुद से प्यार करने वालों को खुद से दूर ना किया होता। काश मैं तुम्हारे अंदर जो कुछ टूट चुका था, उसे जोड़ सकती, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाई. मेरे दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ जा चुका है और में तुम हमेशा जिंदा रहोगे। मैं तुम्हारी खुशियों के लिए प्रार्थना करना कभी नहीं छोड़ सकती। सुशांत ने 14 जून को मुंबई में अपने आवास पर सुसाइड कर ली थी, जिसने पूरी इंडस्ट्री को ज़बरदस्त सदमा दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।