Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा अली खान ने 'सात समुंदर पार' गाने पर डांस से ढहाया कहर, जमकर वायरल हो रहा थ्रो बैक Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jun 2020 01:12 PM (IST)

    Sara Ali Khan dance on song Saat Samundar Paar सारा अली खान सात समुंदर पार गाने पर दिव्या भारती के फेमस स्टेप्स भी कर रही हैं।

    सारा अली खान ने 'सात समुंदर पार' गाने पर डांस से ढहाया कहर, जमकर वायरल हो रहा थ्रो बैक Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान न केवल एक अच्छी एक्ट्रेस हैं, बल्कि वह एक अच्छी डांसर भी हैं। उनका एक थ्रो बैक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, इसमें वह अपने टीचर के मार्गदर्शन में डांस कर रही है। इस क्लिप को बॉलीवुड के डांस मास्टर और कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह, जो मास्टरजी के नाम से जाने जाते हैं, द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो में सारा और मास्टरजी को 90 के दशक के हिट गाने 'सात समंदर पार' पर डांस करते हुए देखा जा सकता हैंl इस हिट को दिव्या भारती पर फिल्माया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक क्रीम कलर की साड़ी पहने हुए, सारा मास्टरजी के मार्गदर्शन में शानदार डांस कर रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'मेरी सबसे प्यारी स्टूडेंट सारा अली खान के साथ 'सात समुंदर पार' पर डांस। आप हमेशा ज्यादा से ज्यादा सफलता प्राप्त करें।' सारा अली खान गाने पर दिव्या भारती के फेमस स्टेप्स भी कर रही हैं। सारा अली खान ने 2018 में डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के रिश्तेदार सौदामिनी मट्टूशादी के रिसेप्शन में डांस किया था। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    There are stars and then there is @officialsaraalikhan There's no one quite like her. #favouritegirl #superstar #moviesshouldbegladtohaveher #bluechipbaby #saraalikhan

    A post shared by Namrata Zakaria (@namratazakaria) on

    1 अप्रैल को उन्होंने राज्य गठन के दिन उत्कल दिवस के अवसर पर प्रशंसकों को शुभकामनाएं देते हुए खुद का जटिल ओडिसी डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। काम के मोर्चे पर सारा को जल्द डेविड धवन की हिट फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में में देखा जाएगा। इस फिल्म में सारा के अलावा वरुण धवन की अहम भूमिका है। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी हैl फिल्म 90 के दशक की इसी नाम से आई फिल्म की रीमेक हैंl देशव्यापी कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज टल गई हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Dancing on Saath samundar paar with my dearest and adorable @saraalikhan95. May you achieve more and more success always 💕

    A post shared by Rajendra Singh Choreographer (@masterjirocks) on

    सारा के पास अक्षय कुमार और तमिल अभिनेता धनुष के साथ फिल्मअतरंगी रे भी हैं। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय करेंगे। सारा फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी में थी। इसके बाद शूट को बंद कर दिया गया है और वह तब से अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ घर में रह रही हैं।