Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मां अमृता सिंह के साथ वाटर स्कूटर चलाती नजर आई सारा अली खान, देखें Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jan 2020 09:08 PM (IST)

    Sara Ali Khan Along With Mother Amrita Singh Riding On A Water Scooter सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को एक कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने ही मिलवाया थाl

    अब मां अमृता सिंह के साथ वाटर स्कूटर चलाती नजर आई सारा अली खान, देखें Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों मालदीव में अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ छुट्टियां मना रही हैं। उनकी छुट्टी की तस्वीरें और वीडियो हर किसी को पसंद आ रहे हैं। सारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ एक वीडियो शेयर किया हैं, इसमें वह अपनी मां अमृता के साथ वाटर स्कूटर पर सवारी करती हुई दिखाई दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें वह दोनों लाइफ जैकेट पहने नजर आ रही हैं, दोनों मां-बेटी की जोड़ी पानी पर मस्ती करती हुई दिखाई देती है। सारा अली खान, अमृता सिंह और इब्राहिम खान ने एक साथ नए साल की शुरुआत की। इस बीच काम के मोर्चे पर सारा अगली बार फिल्म निर्देशक डेविड धवन की फिल्म 'कुली नं 1' में वरुण धवन के साथ नज़र आएंगी। यह फिल्म गोविंदा की सुपरहिट फिल्म की रीमेक हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Muffins and cupcakes for breakfast 🧁 If only days like this could last 🧿☀️ 🦩💗💓🌊 #floatingbreakfast #thirstythursday @luxnorthmale @ncstravels

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

    सारा अली खान फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैंl सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा सुशांत सिंह राजपूत की अहम भूमिका थींl इसके अलावा वह फिल्म सिंबा में भी नजर आई थींl इस फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह की अहम भूमिका थींl सारा जल्द फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली की की फिल्म 'आज कल' में भी नजर आएंगीl इस फिल्म में वह उनके एक्स-बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Sara Ali Khan & Ibrahim Ali On Vacation Mode❤ . . . #saraalikhan #saraali #instantbollywood #ibrahimalikhan #indianbeauty #illeanadcruz #manavmanglani

    A post shared by 𝗕 𝗢 𝗟 𝗟 𝗬 𝗪 𝗨 𝗗 (@ibollywud) on

    सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का अफेयर ज्यादा दिन नहीं चला लेकिन दोनों कई बार साथ देखें गएl दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की बात को स्वीकार नहीं किया थाl सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को एक कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने ही मिलवाया थाl इसके बाद दोनों अक्सर साथ नजर आए थेl सारा अली खान ने कॉफ़ी विथ करण में इस बात का खुलासा किया था कि वह कार्तिक आर्यन को पसंद करती हैंl