Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sapna Choudhary ने हाथ पर बनवाया पति के नाम का टैटू, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 01:48 PM (IST)

    एक लंबे ब्रेक के बाद हरियाणणी डांसर सपना चौधरी अब फिर से एक्टिव हो गई हैं। मां बनने के बाद सपना ने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी लेकिन अब वो फिर से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं ।

    Hero Image
    Photo Credit - Sapna Choudhary Intstagram Account Photo

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक लंबे ब्रेक के बाद हरियाणणी डांसर सपना चौधरी अब फिर से एक्टिव हो गई हैं। मां बनने के बाद सपना ने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, लेकिन अब वो फिर से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं। अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ के जरिए सपना लगातार अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पति के लिए कुछ ख़ास करवाती दिख रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सपना ने अपने हाथ पर पति के नाम का टैटू बनवाया है। एक्ट्रेस और डांसर ने टैटू बनावते हुए वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस वीडियो में सपना पति वीर के नाम के का टैटू अपनी कलाई पर बनवाती नज़र आ रही हैं। वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि सपना आराम से कुर्सी पर बैठी हुई हैं और एक शख्स उनके हाथ पर अंग्रेजी में वीर लिख रहा है।

    सपना फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर वो लगातार अपनी फोटोज़ शेयर कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की थीं जिन्हें उनके फैंस ने खूब पसंद किया था। उन फोटोज़ में सपना ब्लू कलर के सूट में नज़र आ रही थीं। फोटोज़ शेयर करते हुए सपना ने लिखा था, 'कपड़ों से दुनिया नहीं बदलने वाली, लेकिन जो महिला उन कपड़ों को पहनती है वो बदल देगी’।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

    आपको बता दें कि सपना चौधरी और वीर की शादी को एक साल पूरा हो चुका है। साल 2020 में 24 जनवरी को सपना और वीर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। उनकी शादी की भनक किसी को कानों कान नहीं पड़ी थी। हलचल तब हुई जब लोगों को सपना के बेटे के बारे में पता चला। सपना और वीर के पास अब एक बेटा भी है जिसकी एक झलक डांसर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर चुकी हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner