Salman Khan and Lulia Vantur Video: सलमान खान और यूलिया वंतूर मानसून का ले रहे हैं जमकर आनंद, देखें लुभावनी तस्वीर
Salman Khan and Iulia Vantur Video सलमान खान राधे द मोस्ट वांटेड भाई कभी ईद कभी दीवाली और किक 2 फिल्म में रिलीज होने वाली हैं।
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सलमान खान और यूलिया वंतूर सलमान के पनवेल वाले फार्म हाउस में घूम रहे हैंl हाल ही में उनकी आउटिंग की एक तस्वीर और वीडियो वायरल हो गया हैं। इसमें प्रकृति की दर्शनीय सुंदरता को भी देखा जा सकता है। लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड कलाकार अपने समय का सबसे अधिक सदुपयोग कर रही हैं। हमने बॉलीवुड अभिनेताओं के खाना पकाने, पेंटिंग, वर्क आउट और बहुत कुछ करने के वीडियो देखे हैं। उनके फैंस इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर पागल हो जाते हैं।
अब सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा हैंl इसमें सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा, परिवार और अन्य बॉलीवुड दोस्तों के साथ पनवेल फार्म हाउस पर क्वालिटी समय बिता रहे हैं। शेरा अपने इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं, ने सलमान खान का एक वीडियो शेयर किया हैं। इसमें सलमान को झील के पास या नदी किनारे एक साधारण गुलाबी टी-शर्ट, काले और ग्रे शॉर्ट्स और सफेद फ्लिप टॉप पहने चलते हुए देखा जा सकता है। दूसरी ओर शेरा अपने मालिक के पीछे चल रहे है। उन्होंने इस वीडियो को 'फॉलो द लेजेंड ...' कैप्शन दिया है।
View this post on Instagram
क्लिप में शेरा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं घर जाने का रास्ता भूल गया हूं।' दूसरी तरफ सलमान खान की अच्छी दोस्त यूलिया वंतूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैकग्राउंड में लुभावनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ अपनी एक खूबसूरत सेल्फी पोस्ट की। यह शांत और निर्मल दिखती है। उन्होंने अपनी सेल्फी को कैप्शन दिया, 'घास दूसरी तरफ हमेशा हरी नहीं होती।' खैर ऐसा लगता है कि शेरा, सलमान खान और यूलिया इस सेल्फ आइसोलेशन के दौर को एन्जॉय कर रहे हैं। पेशेवर मोर्चे पर सलमान खान राधे: द मोस्ट वांटेड भाई, कभी ईद कभी दीवाली और किक 2 रिलीज होने वाली हैं।
View this post on Instagram
Following the Legend........ My Maalik @Beingsalmankhan #Salmankhan #Legend #Sheraa #Beingsheraa
सलमान खान हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर ट्रोल हो रहे थेl हालांकि उन्होंने अपने फैंस से शांत रहने का अनुरोध किया थाl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।