Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Time To Die Trailer 2: अपनी आख़िरी बॉन्ड फ़िल्म में डैनियल क्रेग ने जान लड़ा दी है, होश उड़ा देंगे एक्शन दृश्य

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 04 Sep 2020 08:22 AM (IST)

    No Time To Die Trailer 2 कहानी पुरानी परम्परा को आगे बढ़ा रही है यानि एजेंट 007 एक नये मिशन पर है। कुछ साजिशें हैं। ख़ूबसूरत हीरोइंस हैं। सनकी विलेन ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    No Time To Die Trailer 2: अपनी आख़िरी बॉन्ड फ़िल्म में डैनियल क्रेग ने जान लड़ा दी है, होश उड़ा देंगे एक्शन दृश्य

    नई दिल्ली, जेएनएन। नो टाइम टू डाई के साथ अभिनेता डैनियल क्रेग जेम्स बॉन्ड सीरीज़ को अलविदा कह देंगे और लगता है कि जेम्स बॉन्ड के किरदार में अपनी विदाई को यादगार बनाने के लिए डैनियल ने सचमुच जान की बाज़ी लगा दी है। फ़िल्म में उन्होंने कई हैरअंगेज़ एक्शन दृश्यों को अंजाम दिया है। फ़िल्म का ट्रेलर गुरुवार को जारी कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व सिनेमा की सम्भवत: सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी जेम्स बॉन्ड के दुनियाभर में करोड़ों प्रशंसक हैं, जो अगली फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। बॉन्ड सीरीज़ की फ़िल्मों का स्टाइल, एक्शन, रफ़्तार, गैजेट्स एक अलग ही सिनेमाई अनुभव देते हैं। 

    फ़िल्म की कहानी पुरानी परम्परा को आगे बढ़ा रही है, यानि एजेंट 007 एक नये मिशन पर है। कुछ साजिशें हैं। ख़ूबसूरत हीरोइंस हैं। सनकी विलेन है और कुछ नये ज़माने के गैजेटस। मगर, बॉन्ड सीरीज़ की इन सब पुरानी बातों के होते हुए भी नो टाइम टू डाई का ट्रेलर आपकी सांस रोक देता है। ज़मीन और आसमान में बॉन्ड के कारनामे होश उड़ा रहे हैं, जिन्हे आप पलकें झपकाए बिना देख जाते हैं।

    नो टाइम टू डाई बॉन्ड सीरीज़ की 25वीं फ़िल्म है और जेम्स बॉन्ड के रोल में डैनियल क्रेग की आख़िरी। इस सीरीज़ में डैनियल की एंट्री 2006 की फ़िल्म कैसीनो रोयाल से हुई थी। इसके बाद से डैनियल ही जेम्स बॉन्ड बनते आ रहे हैं। 2008 में क्वांटम ऑफ़ सोलेस, 2012 में स्काईफॉल और 2015 में स्पेक्ट्रे में डैनियल बॉन्ड बने। नो टाइम टू डाई की कहानी स्पेक्ट्रे के कई साल बाद के समय में दिखायी गयी है। इस मिशन के बाद बॉन्ड अपनी सेवाएं समाप्त कर देगा।

    नो टाइम टू डाई को जोजी फुकुनागा ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म पहले अप्रैल में रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोविड-19 की वजह से अब नवम्बर में आएगी। फ़िल्म में जेफ्री राइट, क्रिस्टोफ वॉल्ट्ज़, राल्फ फिनेस, नाओमी हैरिस, बेन व्हिशॉ समेत कई बेहतरीन कलाकार दिखेंगे।

    जेम्स बॉन्ड एक काल्पनिक किरदार है, जिसकी रचना 1953 में नॉवलिस्ट इयान फ्लेमिंग ने की थी। जेम्स बॉन्ड पहली बार पर्दे पर 1962 में आया, जिसे वेटरने एक्टर शॉन कॉनरी ने निभाया था। मूल रूप से जेम्स बॉन्ड एक ब्रिटिश एजेंट है, जो गुप्तचर संस्था एमआई 6 के लिए काम करता है।