Watch: सेक्सी मल्लिका शेरावत का हॉट वीडियो सॉन्ग 'दिल क्या करे'
हॉट मल्लिका शेरावत माहौल को गरमाने के लिए फिर लौट आई हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सॉन्ग 'दिल क्या करे...' रिलीज किया गया है। मल्लिका इसमें काफी हॉट एंड सेक्सी नजर आ रही हैं।
मुंबई। मल्लिका शेरावत के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। ये सेक्सी एक्ट्रेस माहौल को गरमाने के लिए फिर लौट आई हैं। हाल ही में मल्लिका का एक वीडियो सॉन्ग 'दिल क्या करे...' रिलीज किया गया है। इसमें मल्लिका न्यूयॉर्क बेस्ड आर्टिस्ट अमृत दासु के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो रिषी रिच ने प्रोड्यूस किया है।
आठ साल पहले अपनी 'पहली डेट' पर गई थी सनी लियोन
मल्लिका शेरावत के इस सॉन्ग की शूटिंग गोव की बेहतरीन लोकेशंस पर की गई हैं। म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट किया है नमिता प्रेमकुमार ने। मल्लिका काफी समय बाद इस सॉन्ग के जरिए स्क्रीन पर नजर आ रही हैं। इससे पहले वह फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में नजर आई थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
मल्लिका इस वीडियो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया, 'एक 70 के दशक का क्लासिकल सॉन्ग 'दिल क्या करे' नए जमाने के म्यूजिक के साथ शानदार लग रहा है। रिषी रिच ने इसमें बहुत अच्छा काम किया है। वहीं यंग दासु इस वीडियो में स्टार बनकर सामने आए हैं। वीडियो को गोवा में फिल्माते समय हमें काफी मजा आया।'
फिल्म रिव्यू: क्या कूल हैं हम 3, फूहड़ता की अति
बता दें कि 'दिल क्या करे' 1975 में आई क्लासिक मूवी 'जूली' का है, जिसे किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।