Madam Chief Minister Trailer: 'जो मेट्रो बनवाता है, वो चुनाव हारता है', धारदार है रिचा चड्ढा की फ़िल्म का ट्रेलर
मैडम चीफ मिनिस्टर एक साथ कई अहम सामाजिक और राजनीतिक पहलुओं पर टिप्पणी करती है। रिचा के साथ सौरभ शुक्ला और मानव कौल जैसे कलाकार मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद रिचा को सोशल मीडिया में ख़ूब शुभकामनाएं और बधाइयां मिल रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। शकीला के बाग रिचा चड्ढा की फ़िल्म मैडम चीफ मिनिस्टर सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। बुधवार को इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फ़िल्म में रिचा एक तेज़तर्रार पॉलिटिशियन का किरदार निभा रही हैं, जिसने प्रदेश के मुख्यमंत्री तक का सफ़र तय किया।
मैडम चीफ मिनिस्टर का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जो इससे पहले अरशद वारसी के साथ जॉली एलएलबी और पिर अक्षय कुमार के साथ जॉली एलएलबी 2 जैसी फ़िल्में बना चुके हैं। मैडम चीफ मिनिस्टर 22 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। मंगलवार को फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक रिलीज़ किया गया था, जिस पर रिचा हाथ में झाड़ू थामे नज़र आयी थीं।
मैडम चीफ मिनिस्टर एक साथ कई अहम सामाजिक और राजनीतिक पहलुओं पर टिप्पणी करती है। फ़िल्म में रिचा एक समुदाय विशेष की महत्वाकांक्षी लड़की के किरदार में हैं, जो जातिगत और सामाजिक विषमताओं के ख़िलाफ़ बग़ावत करते हुए सूबे की सियासत के शीर्ष पर पहुंचती है। फ़िल्म के कुछ संवाद समसामयिक और प्रासंगिक हैं। मसलन, जो मेट्रो बनवाता है वो चुनाव हारता है और जो मंदिर बनवाता है वो चुनाव जीतता है। मैडम चीफ मिनिस्टर में रिचा के साथ सौरभ शुक्ला और मानव कौल जैसे कलाकार मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद रिचा को सोशल मीडिया में ख़ूब शुभकामनाएं और बधाइयां मिल रही हैं।
चा ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा- आंदोलन बस शुरू हुआ है। मेरी आने वाली फ़िल्म मैडम चीफ मिनिस्टर के लिए तैयार हो जाइए। फ़िल्म 22 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।
This revolution is only getting started! Get ready for my upcoming movie #MadamChiefMinister. Movie releasing on 22nd January. Trailer out now, tune in now - https://t.co/xCEXU67H0y" rel="nofollow @saurabhshukla_s #ManavKaul @TSeries #BhushanKumar #KrishanKumar @subkapoor @KangraTalkies
— TheRichaChadha (@RichaChadha) January 6, 2021
बता दें, इससे पहले रिचा की फ़िल्म शकीला क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, जो दक्षिण भारतीय एडल्ट स्टार शकीला की बायोपिक थी। शकीला में पंकज त्रिपाठी रिचा के साथ मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा थे। मैडम चीफ मिनिस्टर भी पिछले साल रिलीज़ होने वाली थी, मगर पैनडेमिक के चलते सिनेमाघरों की बंदी के कारण रिलीज़ नहीं हो सकी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।