Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WATCH: सपना चौधरी ने सफेद साड़ी में किया कहर डांस, अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 28 Dec 2019 10:16 PM (IST)

    Haryanvi dancer Sapna Choudhary Viral dance video सपना चौधरी अपने ठुमकों से सबका दिल जीत रही हैl

    WATCH: सपना चौधरी ने सफेद साड़ी में किया कहर डांस, अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl हरयाणवी डांसर सपना चौधरी सफेद साड़ी में एक गाने पर कहर ढा रही हैl वह इस गाने पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैl गाने के बोल ‘लाहौर में तेरे चर्चे से’ हैंl इस गाने में सपना चौधरी वाइट कलर की साड़ी पहन कर डांस करती नजर आ रही हैl इस गाने को अब तक साढ़े ग्यारह लाख बार देखा गया हैl सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर और लोकप्रिय डांसर हैl जिनके डांस अक्सर पसंद किए जाते हैंl सपना चौधरी के लाखों फैंस हैंl उनकी संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपना चौधरी ने इस गाने में अपनी कातिल अदाओं से लोगों के दिलों पर जादू चलाया हैl सपना चौधरी इसमें बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं और वह अपने ठुमकों से सबका मन और दिल जीत रही हैl सपना चौधरी इस गाने को खूब एंजॉय कर परफॉर्म कर रही हैंl सपना चौधरी हरियाणा के अलावा राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी लोकप्रिय हैं और उनके गाने पसंद किए जाते हैंl

    सपना चौधरी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से पता चलता है कि उन्हें बिग बॉस में भी बतौर कंटेस्टेंट मौका मिला थाl वह सलमान खान के भी करीब है और सलमान खान की चहेती कंटेस्टेंट में से एक थीl इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर भी आए और वह लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ती गईl उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में भी काम कियाl इसके अलावा वह अभय देओल की फिल्म में भी स्पेशल नंबर करती नजर आई। सपना चौधरी के डांस के दीवाने इतने ज्यादा हैं कि उनके लिए कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया जाता हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Finally met someone who could match steps with me! Meet India’s most bedhadak girl in #GudiyaHumariSabhiPeBhari on 27th August at 9.30 pm only on &TV, Mon-Fri Tag @andtvofficial #andtvofficial

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

    सपना चौधरी जब स्टेज पर डांस कर रही होती हैं, तब उनके आस-पास सिक्यूरिटी का तगड़ा पहरा होता हैl वहीं उन्हें देखने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा हैl

    यह भी पढ़ें: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बढ़ी मुश्‍किल, पुलिस ने भेजा नोटिस, जानें कारण

    comedy show banner
    comedy show banner