Move to Jagran APP

Coronavirus Quarantine में सोनम कपूर का सास से बात करते वीडियो वायरल, ऐसे बरत रही हैं एहतियात

Coronavirus Quarantine सोनम उन सेलेब्रिटीज़ में शामिल हैं जो कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग में सरकारी प्रयासों की तारीफ़ कर चुकी है। उन्होंने ट्वीट करके कोविड 19 से लड़ने के उपायों पर ज़ोर दिया।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 19 Mar 2020 07:23 PM (IST)Updated: Sun, 22 Mar 2020 08:47 AM (IST)
Coronavirus Quarantine में सोनम कपूर का सास से बात करते वीडियो वायरल, ऐसे बरत रही हैं एहतियात

नई दिल्ली, जेएनएन। सोनम कपूर हाल ही में लंदन से लौटी हैं। उनके पति आनंद आहूजा भी लंदन यात्रा में साथ थे। कोरोना वायरस को लेकर एडवायज़री के तहत दोनों पति-पत्नी ने 14 दिनों तक ख़ुद को क्वारंटाइन या आइसोलेशन में रखने का फ़ैसला किया है, ताकि कोविड 19 वायरस की किसी भी संभावना को ख़त्म किया जा सके। सोनम अपने पति आनंद के साथ दिल्ली में अपनी ससुराल में एकांतवास में रह रही हैं। इस दौरान सोनम का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वो पहली मंजिल पर बने अपने कमरे की खिड़की से नीचे खड़ी सास से बात करते हुए दिख रही हैं। 

loksabha election banner

सोनम की सास प्रिया आहूजा रास्ते के दूसरी तरफ़ खड़े होकर सुरक्षित दूरी पर सोनम से इंटरेक्ट कर रही हैं। बता दें, सोनम उन सेलेब्रिटीज़ में शामिल हैं, जो कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग में सरकारी प्रयासों की तारीफ़ कर चुकी है। उन्होंने ट्वीट करके कोविड 19 से लड़ने के उपायों पर ज़ोर दिया। 

सोनम का वीडियो ग्लैमर एलर्ट एकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसे आप नीचे देख सकते हैं-

 

View this post on Instagram

Amidst Coronavirus scare, Sonam Kapoor and Anand Ahuja return to Delhi from London. This cute video of quarantined Sonam talking with her mother-in-law will melt your heart ❤️ @glamouralertofficial 😘💕 * * * #SonamKapoor #SonamKapoorAhuja #AnandAhuja #FamJam #Family #FamilyGoals #Bollywood #BollywoodStars #Gorgeous #Beautiful #GlamourAlert

A post shared by Glamour Alert (@glamouralertofficial) on

सोनम कपूर कपूर ने ट्वीट करके लिखा था- कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वच्छता सबसे ज़रूरी क़दम है। हाथों को अच्छे से धोना, अपने चेहरे को छूने से बचना और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाकर रहना। स्वस्थ लाइफस्टाइल अच्छा सोनना, खाना और व्यायाम, अहम हैं। इम्यूनिटी बढ़ाने वाले सप्लीमेंट्स (विटामिन सी और डी, ज़िंक) को भी लेते रहिए। 

सोनम के अलावा और भी कई सेलेब्स एहतियातन क्वारंटाइन में चले गये हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाह रुख खान, सलमान ख़ान, कटरीना कैफ़ जैसे सितारे भी शामिल हैं। बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री पर भी इसका काफ़ी असर पड़ा है। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कई फ़िल्मों की शूटिंग रद्द हो गयी है तो कई फ़िल्मों की रिलीज़ टल चुकी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.