Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: दीपिका पादुकोण ने कराई माहिरा, शहनाज़, मधुरिमा, शेफाली और विशाल को जीप में सैर, देखें Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jan 2020 11:10 PM (IST)

    Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक के प्रचार करने बिग बॉस 13 में आई हैl

    Bigg Boss 13: दीपिका पादुकोण ने कराई माहिरा, शहनाज़, मधुरिमा, शेफाली और विशाल को जीप में सैर, देखें Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 के इस बार के वीकेंड का वार एपिसोड में दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म छपाक का प्रचार करती नजर आएंगी। दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के साथ घर में एंट्री करेंगी और कंटेस्टेंट के साथ एक टास्क करेंगी। इसके बाद जीतने वाली टीम के साथ दीपिका पादुकोण बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट के साथ एक जीप में घूमती नजर आती है। यह पहली बार होता है कि घर के कंटेस्टेंट अपनी जीत की दावेदारी के बीच बाहर घूमते नजर आते हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 13 का अंत जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, यह खेल और दिलचस्प और कठिन होते जा रहा हैं। बिग बॉस की ट्रॉफी को जीतने की चाहत लिए कई कंटेस्टेंट, झगड़ते, अराजकता फैलाते और प्यार करते नजर आते हैं। इस सब के बीच खबरों के अनुसार अगले वीकेंड का वार एपिसोड में दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक के प्रचार करने बिग बॉस 13 में आई हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #biggboss13 #bb13 #WeekendKaVaar #rashmidesai #mahirasharma #deepikakakkar #shehnazgill #shefalibagga #siddharthshukla #paraschhabra #biggboss #devoleena #biggboss13 #salmankhan #instadaily #anveshijain #abumalik #daljietkaur #colorstv #realityshow #asimriaz #ciddaya #koenamitra #artisingh #karanvohra #siddharthade #arhaankhan #KhesariLalYadav #ShefaliJariwala

    A post shared by biggboss13 (@biggbosskhabri13) on

    दीपिका पादुकोण का एक वीडियो वायरल हो रहा हैंl इसमें दीपिका पादुकोण को बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट के साथ एक खुली जीप में घूमते देखा जा सकता है। दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक हाल ही में रिलीज़ हुई है और फिल्म कईयों को पसंद आई है। जीप राइड में माहिरा शर्मा, आरती सिंह, शेफाली जरीवाला, विशाल आदित्य सिंह और शहनाज गिल नजर आते हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #biggboss13 #bb13 #WeekendKaVaar #rashmidesai #mahirasharma #deepikakakkar #shehnazgill #shefalibagga #siddharthshukla #paraschhabra #biggboss #devoleena #biggboss13 #salmankhan #instadaily #anveshijain #abumalik #daljietkaur #colorstv #realityshow #asimriaz #ciddaya #koenamitra #artisingh #karanvohra #siddharthade #arhaankhan #KhesariLalYadav #ShefaliJariwala

    A post shared by biggboss13 (@biggbosskhabri13) on

    दीपिका इन्हें फिल्मसिटी के एक टूर पर लेकर जाती है। सामने की सीट पर दीपिका के साथ विशाल को जीप ड्राइव करते देखा जा सकता है, जबकि, शहनाज़, आरती, मधुरिमा और शेफाली जरीवाला को जीप के पिछले हिस्से में देखा जा सकता है। लंबे समय के बाद बिग बॉस 13 के घर के बाहर निकलने और घुमने का सभी मजा लेते हुए देखें जा सकते हैं। दीपिका की फिल्म छपाक रिलीज हुई हैl दीपिका ने सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा कर आशीर्वाद भी लिया।

    comedy show banner
    comedy show banner