Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhula Dunga Song Reaction: सिडनाज़ को फिर साथ देख फैंस को आया प्यार, जमकर कर रहे गाने की तारीफ

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Tue, 24 Mar 2020 04:03 PM (IST)

    Bhula Dunga Song Reaction बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी खास दोस्त शहनाज़ कौर गिल की चर्चा फिर शुरू हो गई है।

    Bhula Dunga Song Reaction: सिडनाज़ को फिर साथ देख फैंस को आया प्यार, जमकर कर रहे गाने की तारीफ

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी खास दोस्त शहनाज़ कौर गिल की चर्चा फिर शुरू हो गई है। वैसे तो बिग बॉस खत्म होने के बाद भी दोनों चर्चा में ही रहते थे। लेकिन फिलहाल वो लोग चर्चा में आए हैं अपने नए गाने की वजह से जो आज ही रिलीज़ हुआ है। सिद्धार्थ और शहनाज़ का साथ में पहला गाना आज रिलीज़ किया गया है, जिसके बोल हैं ‘भुला दूंगा’।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज़ होते ही गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। सिडनाज़ के फैन हैशटेग #SidsBhulaDungaLaunch के साथ ट्वीट पर गाने को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। ‘भुला दूंगा’ में लोगों को सिडनाज़ की वही केमस्ट्री दिखी है जिसे वो बिग बॉस हाउस में पसंद करते थे, इसलिए लोगों के गाना काफी पसंद आ रहा है। देखें लोगों का क्या कहना है गाने के बारे में।

    क्या है गाने में : 03 मिनट 24 सेकंड का ये गाना प्यारा भी और इमोशनल भी। गाने में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ और शहनाज एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन बाद में दोनों के बीच दूरियां आ जाती हैं। जिसके बाद सिद्धार्थ शहनाज के साथ बिताए पलों को याद कर भावुक होते हैं। गाने में दोनों के बीच कुछ ऐसे सीन में दिखाए गए हैं जिन्हें देखकर आपको उनकी बिग बॉस की ट्यूनिंग की याद आ जाएगी। इस गाने को दर्शन रावल ने अपने आवाज़ दी है। आपको बता दें कि शहनाज़ कौर गिल हाल ही में कलर्स के शो 'मुझसे शादी करोगे' में नजर आई थीं। उससे पहले वो 'बिग बॉस 13' में नजर आ चुकी हैं। इस शो में और शो से बाहर आने के बाद भी शहनाज़, सिद्धार्थ के लिए अपनी फीलिंग्स का खुलकर इज़हार कर चुकी हैं कि वो उनसे प्यार करती हैं। हालांकि सिड उन्हें सिर्फ अच्छा दोस्त मानते हैं। सिड का कहना है कि शहनाज़ सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त हैं उससे ज्यादा कुछ नहीं।