Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virushka Pregnancy Party With RCB: टीम के साथ अनुष्का-विराट ने की बेबी अनाउंसमेंट की पार्टी, देखें वायरल वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 29 Aug 2020 09:10 PM (IST)

    Virushka Pregnancy Party With RCB अभ्यास शुरू करने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने एक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के साथ एक छोटी पार्टी की हैl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Virushka Pregnancy Party With RCB: टीम के साथ अनुष्का-विराट ने की बेबी अनाउंसमेंट की पार्टी, देखें वायरल वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने आरसीबी टीम के साथ माता-पिता बनने की घोषणा की पार्टी की हैं। इस मौके पर बना वीडियो काफी वायरल हो रहा हैl अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने माता-पिता बनने की घोषणा कर सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। 27 अगस्त को क्रिकेट और बॉलीवुड की दुनिया के पसंदीदा कपल विराट और अनुष्का ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा की। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरुष्का के कैप्शन के अनुसार 2021 की जनवरी में दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। आईपीएल 2020 से पहले भारतीय क्रिकेटर्स इन दिनों आगामी आईपीएल कार्यक्रम के अभ्यास के लिए दुबई में हैं लेकिन अभ्यास शुरू करने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने एक छोटी पार्टी की है क्योंकि उनके दो सदस्यों ने हाल ही में खुशखबरी शेयर की है। जहां विरुष्का ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की है, वहीं एक और आरसीबी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के साथ अपने रोका की घोषणा की है।

    अब RCB टीम के साथ की हुई पार्टी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में युजवेंद्र, अनुष्का-विराट को केक काटते हुए देखा जा सकता है। इस बीच अनुष्का शर्मा अपनी ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट ड्रेस के लिए खबरों में हैं, जिसे पहले नतासा स्टैंकोविक, प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह ने भी पहना था। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बहुत खुश नजर आएl दोनों सोशल मीडिया पर बहुत ही लोकप्रिय हैl इनकी प्रेग्नेंसी की पोस्ट को सोशल मीडिया पर 15 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले है, जोकि एक रिकॉर्ड हैl 

    अनुष्का शर्मा पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आई थींl इस फिल्म में उनके अलावा कटरीना कैफ और शाहरुख खान की अहम भूमिका थींl यह फिल्म एक फ्लॉप फिल्म थीं और तब से उन्होंने कोई फिल्म नहीं की हैl हालांकि इस बीच उन्होंने 2 वेब सीरीज को प्रोड्यूस किया हैंl