कोरोना वायरस के बीच विद्या बालन ने ब्लाउज पीस के साथ बनाया मास्क, देखें वायरल Video
By Rupesh KumarEdited By:
Updated: Sun, 19 Apr 2020 06:35 PM (IST)
Vidya Balan making masks with a blouse piece विद्या ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर ब्लाउज के टुकड़े के साथ मास्क बनाते हुए एक वीडियो शेयर कियाl ...और पढ़ें
कोरोना वायरस के बीच विद्या बालन ने ब्लाउज पीस के साथ बनाया मास्क, देखें वायरल Video
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने एक नया वीडियो शेयर किया हैl इसमें वह बता रही है कि कैसे कपड़े के स्क्रैप से मास्क बना सकते हैं। लॉकडाउन के चलते इस बात का पता चल सकता है कि बॉलीवुड के कलाकार कितने रचनात्मक हैं। ताजा उदाहरण विद्या बालन का है, जिन्होंने ब्लाउज पीस का उपयोग कर घर पर मास्क तैयार किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विद्या ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कियाl इसमें उन्हें ब्लाउज के टुकड़े के साथ एक मास्क बनाते और बालों को बांधने के लिए उपयोग किए जाने वाले दो बैंड के साथ देखा जा सकता है।
इस बारे में विद्या बालन ने लिखा है, 'मास्क कोरोना को रोकने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हालांकि समस्या यह है कि न केवल हमारे देश में बल्कि दुनिया भर में मास्क की कमी है लेकिन इसका एक आसान उपाय है। जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम घर पर मास्क बना सकते हैं। कपड़े का कोई भी टुकड़ा ले लो, यह दुपट्टा, पुरानी साड़ी कुछ भी हो सकता है और आपको दो बैंड की आवश्यकता होगी। रबर बैंड भी चलेंगे।'
विद्या ने एक सुंदर मुखौटा बनाया, इसे आज़माया, और प्रशंसकों को घर पर मास्क बनाने की भी सलाह दी। महाराष्ट्र में पिछले महीने तालाबंदी शुरू होने के तुरंत बाद विद्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जहां उन्होंने जीवन के उपहार का एहसास कराने के लिए कोरोना वायरस महामारी को धन्यवाद दिया था।
उन्होंने लिखा था, 'धन्यवाद कोरोना वायरस... हमें उस विलासिता की याद दिलाने के लिए, जिसमें हम रहते थेl परिवहन को रोकने के लिए धन्यवाद। पृथ्वी बहुत लंबे समय से प्रदूषण को कम करने की हमसे भीख मांग रही थी लेकिन हमने नहीं सुना।' विद्या बालन बॉलीवुड की कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl इसके अलावा वह सोशल कॉज के लिए भी आगे रहती हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।