Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    A Suitable Boy Trailer: तब्बू और ईशान खट्टर की केमिस्ट्री देखकर रह जाएंगे दंग, देखें Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jul 2020 06:38 PM (IST)

    A Suitable Boy Trailer प्रशंसकों को तब्बू और ईशान खट्टर के बीच का लिप-लॉक सीन ज्यादा पसंद आ रहा है जो उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री को भी दर्शाता है।

    A Suitable Boy Trailer: तब्बू और ईशान खट्टर की केमिस्ट्री देखकर रह जाएंगे दंग, देखें Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक मीरा नायर की फिल्म 'ए सूटेबल बॉय' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैंl इसमें ईशान खट्टर, तान्या मानिकतला, तब्बू, रसिका दुग्गल, राम कपूर और शहाना गोस्वामी का पहला लुक टीजर अब रिलीज कर दिया गया है और इसका हर बिट प्रभावशाली है। मीरा नायर की फिल्म एक बेस्टसेलर किताब पर आधारित हैl यह उसका आधिकारिक रूपांतर है, जो इसी नाम से रिलीज हो रहा हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें ईशान खट्टर, तान्या मानिकतला, रसिका दुग्गल, राम कपूर और शहाना गोस्वामी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। हालांकि, ईशान और तब्बू की केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा हैं। पहली झलक सभी के परिचय के बारे में है और यह आपको निराश नहीं करती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित मीरा नायर के निर्देशन में बनी फिल्म शानदार प्रदर्शन करने की अपेक्षा जताई जा रही है। खैर टीजर वीडियो में प्रशंसकों को तब्बू और ईशान खट्टर के बीच के बेहद चर्चित लिप-लॉक सीन ज्यादा पसंद आता है, जो उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री को भी दर्शाता है।

    कहने की जरूरत नहीं है 'अ सूटेबल बॉय' कुछ संवेदनशील महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डालेगी। ऐसा प्रतीत होता है कि मीरा नायर ने उम्दा कलाकारों की अपनी टीम को साथ लाकर उपन्यास के साथ न्याय किया है। वीडियो को शेयर करते हुए ईशान ने लिखा, '#ASuitableBoy दुनिया में पहली बार रिलीज होने वाला टीजर आपको प्यार से भर देगा। सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास के आधार पर, एक उपयुक्त लड़का 26 जुलाई को रिलीज होगाl' 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A first sneak peek into the world of #ASuitableBoy 🦚 @bbc: Love will push you beyond your boundaries. ⁣ ⁣ Based on the best-selling novel, A Suitable Boy starts 26th July on BBC One and @BBCiPlayer. ⁣

    A post shared by Ishaan (@ishaankhatter) on

    अभिनेता ईशान खट्टर फिल्म 'धड़क' में भी नजर आ चुके हैंl इस फिल्म में उनके अलावा फिल्म अभिनेत्री जान्हवी कपूर की अहम भूमिका थींl सभी को यह फिल्म पसंद आई थींl ईशान खट्टर इसके अलावा एक और फिल्म में काम कर चुके हैंl जल्द वह फिल्म खाली-पीली में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा अनन्या पांडे की अहम भूमिका होगीl ईशान खट्टर ने थोड़े समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली हैंl