Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'War' के ट्रेलर पर फिदा हुए Hrithik Roshan और Tiger Shroff के फैंस, बोले-फिल्म तोड़ेगी रिकॉर्ड

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Tue, 27 Aug 2019 12:07 PM (IST)

    ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जैसे इस फिल्म को टाइटल दिया है वैसा ही फिल्म का ट्रेलर भी है। (Photo-Trailer)

    'War' के ट्रेलर पर फिदा हुए Hrithik Roshan और Tiger Shroff के फैंस, बोले-फिल्म तोड़ेगी रिकॉर्ड

    नई दिल्ली, जेएनएन। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जैसे इस फिल्म को टाइटल दिया है, वैसा ही फिल्म का ट्रेलर भी है। 2 मिनट 25 सेकेंड के इस ट्रेलर में ऋतिक और टाइगर के बीच जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। ट्रेलर कितना जबरदस्त है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिलीज होने के कुछ देर बाद ही इसके मीम्स वायरल होने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। ट्विटर पर #WarTrailer हैशटैग सबसे ऊपर ट्रेंड करने लगा है। लोग #WarTrailer के साथ अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कमाल की बात ये है कि ज्यादादर फैंस को फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त लग रहा है। आमतौर पर ट्विटर पर लोगों के मिले जुले रिएक्शन मिलते हैं, लेकिन वॉर के ट्रेलर पर सबका रिएक्शन काफी जबरदस्त है।

    क्या है ट्रेलर में :
    'वॉर' के ट्रेलर में ऋतिक और टाइगर के बीच दमदार एक्शन दिखाया गया है। ट्रेलर की मानें तो इस फिल्म वो सब होगा जो फिल्म के नाम को जस्टिफाई करेगा। फिल्म में ऋतिक का नाम कबीर सिंह होगा, जबकि टाइगर खालिद का रोल निभाएंगे। 2 मिनट 25 सेकेंड के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। फिल्म में टाइगर को ऋतिक का जूनियर दिखाया गया है जिसे ऋतिक की तलाश में भेजा जाता है। इसके बाद शुरू होती है ऋतिक और टाइगर के बीच’ ‘वॉर’। ट्रेलर से एक बात का अंदाजा और लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में ऋतिक नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वाणी कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगी।
    ये भी पढ़ें : War Movie Official Trailer : धमाकेदार एक्शन, भरपूर स्टंट... फैंस को हिला देगी Hrithik Roshan और Tiger Shroff की ‘वॉर’, देखें वीडियो