Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाक के बाद ऐसे हैं Sussanne Khan और Hrithik Roshan के बीच रिश्ते

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 30 Aug 2019 09:12 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान भले की अलग हो चुके हों लेकिन दोनों के बीच दोस्ती अब भी कायम है। तलाक के बाद भी दोनों को अक्सर साथ देखा गया। Photo- Sussanne Insta

    तलाक के बाद ऐसे हैं Sussanne Khan और Hrithik Roshan के बीच रिश्ते

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान भले की अलग हो चुके हों, लेकिन दोनों के बीच दोस्ती अब भी कायम है। तलाक के बाद भी दोनों को अक्सर साथ देखा गया। कभी डिनर पर तो कभी वकेशन पर, दोनों कई बार साथ नजर आए। इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे की तारीफ करने से भी कभी पीछे नहीं हटते। हाल ही में ऋतिक रोशन ने सुज़ैन और अपने रिश्ते को लेकर एक बयान दिया है। अपने बयान में उन्होंने बताया कि सुज़ैन अब भी उनके लिए खास हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मी बीट पर छपी खबर के मुताबिक ऋतिक ने कहा, मैंने सुज़ैन के साथ बहुत खास वक्त बिताया है। वो पहले भी मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा थी और आज वो मेरी जिंदगी में बहुत मायने रखती हैं। सुज़ैन वो शख्स हैं जो लगातार एक अच्छी इंसान बना रही हैं। अच्छा लगता है जब लोग मुझसे बोलते हैं कि हमारा रिश्ता उन्हें इंन्सपायर करता है। ज्यादातर कपल्स के साथ ऐसा होता की तलाक लेने के बाद वो एक दूसरे के लिए अच्छे नहीं रहते। उनके बीच एक अच्छा रिश्ता नहीं बचता, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    So Easy like Sunday morning... celebrating sabbath ♥️😇(the day of the week for rest and restoration) ..#grattitude #mytribe #springbreakstarts 💫🌻🎈

    A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Happiest happy birthday to my BFF ♥️from and through this world...and onto other realms..💫🌎 the force will always be with you ♥️♥️♥️😇🙌🏻 #shineonunlimited #thisman #bestBBF #10january2019❣️ #bestdadintheworld❤️ #soulmate

    A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on

    वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक कि फिल्म 'वॉर' जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ उनके साथ लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है जो काफी दमदार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सुज़ैन ने भी ऋतिक की तारीफ की थी।

    comedy show banner
    comedy show banner