Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2: Hrithik और Jr. NTR के बीच वॉर 2 में होगा मेगा एक्शन सीन, अबू धाबी में इस माह शुरू होगी शूटिंग

    By Priyanka singhEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 05:00 AM (IST)

    वार 2 फिल्म की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी उस पर काम शुरू भी कर चुके हैं। वार 2 का पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वार की सीक्वल फिल्म वार 2 के निर्माता आदित्य चोपड़ा और अयान ने जूनियर एनटीआर के लिए एक भव्य एक्शन सीन की योजना बनाई है।

    Hero Image
    मुख्य कलाकारों के बिना ही चल रही है वार 2 की शूटिंग।

    जेएनएन, मुबंई। जब कलाकारों पर कई फिल्मों की जिम्मेदारी एक साथ होती है, तो उन्हें सोच समझकर कदम उठाना पड़ता है। खासकर बड़े बजट की फिल्में, जिसमें काफी पैसा दांव पर लगा होता है। वार 2 फिल्म की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी उस पर काम शुरू भी कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरा- 1 की शूटिंग में व्यस्त हैं जूनियर एनटीआर 

    हालांकि, अब भी उन्होंने फिल्म के दोनों मुख्य कलाकारों अभिनेता रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ शूटिंग शुरू नहीं की है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अगले साल फरवरी से पहले वह मुख्य कलाकारों के साथ शूटिंग शुरू नहीं कर पाएंगे। इसका कारण है, जूनियर एनटीआर जो फिलहाल अपनी तेलुगु फिल्म देवरा - 1 की शूटिंग में व्यस्त हैं।

    वार 2 का पहला शेड्यूल वह इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद ही शुरू कर पाएंगे। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वार की सीक्वल फिल्म वार 2 के निर्माता आदित्य चोपड़ा और अयान ने जूनियर एनटीआर के लिए एक भव्य एक्शन सीन की योजना बनाई है, जो फिल्म में एंट्री सीन होगा। फरवरी से जो शेड्यूल शुरू होने वाला है, उसमें जूनियर एनटीआर के साथ रितिक भी होंगे।

    स्पेन में फिल्म का एक शेड्यूल हो चुका है शूट

    एक महीने के इस शेड्यूल में पहले नाटकीय, उसके बाद एक्शन सीन शूट किए जाएंगे। एक्शन सीन को डिजाइन करने के लिए दक्षिण अफ्रीका और भारतीय स्टंट डायरेक्टर एकसाथ काम करेंगे। इससे पहले पिछले महीने में अयान स्पेन में फिल्म का एक शेड्यूल शूट कर चुके हैं।

    दिसंबर में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग आबू धाबी में शुरू होगी। इन शेड्यूल में अयान उन सीन की शूटिंग कर रहे हैं, जो मुख्य कलाकारों की अनुपस्थिति में फिल्माए जा सकते हैं। एक्शन के कुछ दृश्य फिल्माने के लिए उन्होंने कलाकारों के स्टंट डबल का प्रयोग किया है। उल्लेखनीय है कि जूनियर एनटीआर फिल्म में स्याह भूमिका में होंगे। वहीं रितिक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रा) एजेंट कबीर की भूमिका में दोबारा वापसी करेंगे।

    यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: सैनिकों के लिए परफॉर्म कर रही थी रूसी अभिनेत्री पोलिना तभी गिरी यूक्रेनी मिसाइल, दर्दनाक मंजर का VIDEO वायरल