Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन में RRR की स्क्रीनिंग के दौरान फैन के बर्ताव पर तमतमाए Jr NTR, बोले-सिक्योरिटी उठाकर बाहर फेंक देगा

    Updated: Mon, 12 May 2025 06:02 PM (IST)

    एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR ने राम चरण और जूनियर एनटीआर को ग्लोबल स्टार बना दिया। हाल ही में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर की लंदन में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई इस मौके पर जूनियर एनटीआर एक फैन के बर्ताव पर गुस्से में तमतमाते नजर आए और उसे वॉर्निग दे दी।

    Hero Image
    जूनियर एनटीआर का लंदन में फैन पर फूटा गुस्सा/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभी फैंस अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक और उनके साथ एक फोटो खिंचवाने के लिए इस हद तक चले जाते हैं, जिसे देखकर एक्टर्स भी अपना आपा खो देते हैं। इस बार कुछ ऐसा ही जूनियर एनटीआर के साथ भी हुआ, जो हाल ही में अपने RRR को स्टार राम चरण और फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली के साथ लंदन में स्क्रीनिंग को अटेंड करने पहुंचे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान एक फैन ने अति पार कर दी, जिसकी वजह से जूनियर एनटीआर इतना ज्यादा गुस्सा हुए कि उन्होंने फैन को न सिर्फ खरी खोटी सुनाई, बल्कि उसे वॉर्निंग भी दे दी। इस इवेंट से फैन पर बरसते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं। 

    फैन की हरकत से भड़क उठे जूनियर एनटीआर 

    दरअसल RRR के को-स्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर के लिए दोहरी खुशी का मौका था। एक तरफ जहां दुनिया के सबसे बड़े म्यूजियम मैडम तुसाद में राम चरण का उनके डॉग के साथ स्टेच्यू अनविल किया गया, वहीं दूसरी तरफ रविवार को लंदन के रॉयल एल्बर्ट हॉल में 2022 में रिलीज फिल्म 'आरआरआर' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान रॉयल फिलहार्मोनिक ऑर्केस्ट्रा ने इस इवेंट में लाइव परफॉर्म किया। 

    इस दौरान जहां जूनियर एनटीआर के स्क्रीन पर आने से फैंस ने सीटियां और तालियां बजाई, तो वहीं दूसरी तरफ बाहर ने कई फैन ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान का जूनियर एनटीआर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मौजूद फैंस को गुस्से में ये कहते हुए दिखाई दिए कि, "मैं तुम्हें सेल्फी दूंगा, लेकिन तुम्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। अगर तुम इस तरह से बर्ताव करोगे, तो सिक्योरिटी तुम्हें धक्के मारकर निकाल देगा"। 

    यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश! War 2 से भिड़ने आ रही रजनीकांत की Coolie, रिलीज डेट पर लगी मुहर

    मैडम तुसाद में फैंस ने राम चरण का किया था भेजा फ्राई 

    जूनियर एनटीआर से पहले राम चरण को भी उनके फैंस ने उस समय बुरी तरह से घेर लिया था, जब वह मैडम तुसाद में अपना स्टैच्यू अनविल करने पहुंचे थे। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अभिनेता के फैन को सभ्य तरीके से बर्ताव करने की नसीहत दी थी। आपको बता दें कि आरआरआर जूनियर एनटीआर और राम चरण दोनों के करियर की ही बड़ी फिल्मों में से एक है। 

    जूनियर एनटीआर के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही बॉलीवुड में स्पाई थ्रिलर फिल्म से डेब्यू करेंगे। वह ऋतिक रोशन के अपोजिट वॉर 2 में विलेन की भूमिका अदा करते हुए दिखाई देंगे। 

    यह भी पढ़ें: आपस में भिड़ेंगे Rajinikanth और Jr NTR, 2025 में इन 2 बड़ी मूवीज के बीच होगा महायुद्ध; Box office पर आएगा भूचाल?