Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे इनकम टैक्स चुकाना पड़ेगा...', जब Waheeda Rehman को प्रपोज करने आये पति जवाब सुन रह गये शॉक

    Waheeda Rehman की फिल्मों की तरह उनकी लव स्टोरी भी बहुत दिलचस्प रही है। उन्होंने अभिनेता कमलजीत से शादी की थी। एक बार वहीदा ने बताया था कि जब कमलजीत उन्हें प्रपोज करने आये थे तब उन्होंने क्यों इनकम टैक्स की बात छेड़ दी थी। वहीदा की ये बात सुनकर कमल के होश ही उड़ गये थे। जानते हैं वो किस्सा।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 13 May 2024 09:35 PM (IST)
    Hero Image
    जब प्रपोजल के बीच वहीदा रहमान को याद आया इनकम टैक्स। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आपने कई लव स्टोरियां सुनी या देखी होंगी, जहां प्रपोजल के समय या तो हां होता या तो ना। मगर क्या आपने कभी प्रपोजल के बीच में इनकम टैक्स (Income Tax) का जिक्र सुना है। ये अनोखी प्रपोजल स्टोरी किसी और की नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा की लीजेंडरी अदाकारा वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब वहीदा रहमान को उनके पति कमलजीत (असली नाम शशि रेखी) प्रपोज करने आये तो अभिनेत्री ने हां या ना करने की बजाय बीच में इनकम टैक्स का जिक्र छेड़ दिया था। ये सुन कमलजीत भी शॉक रह गये। मगर वहीदा का ऐसे कहने की पीछे एक दिलचस्प कहानी छुपी है। चलिए आपको इससे रूबरू कराते हैं।

    सेट पर वहीदा को दिल दे बैठे थे कमलजीत

    बात साल 1964 की है, वहीदा और कमलजीत फिल्म 'शगुन' (Shagoon) की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त की टॉप एक्ट्रेस रहीं वहीदा संग काम करते-करते कमलजीत को उनसे इश्क हो गया। मगर स्वभाव से शर्मीले अभिनेता अपने दिल की बात उनसे न कर पाये। फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त हो गये। दूरी जरूर थी, लेकिन कमलजीत का वहीदा के लिए प्यार खत्म नहीं हुआ था।

    Waheeda Rehman and Kamaljeet

    9 साल बाद फिर कमलजीत (Kamaljeet) और वहीदा रहमान की मुलाकात हुई। कमलजीत के साथ यश जौहर, अभिनेत्री से मिलने उनके घर गये। एक दशक के बाद कमलजीत थोड़े मोटे हो गये थे, पेट भी निकल आया था। तब मजाकिया अंदाज में वहीदा ने पूछ ही लिया, "किसी पंजाबी लड़की से शादी कर ली है क्या?" तब उन्होंने हिचकिचाते हुए कहा, "नहीं, नही।" फिर वहीदा बोलीं कि उनका पेट देखकर लग रहा है कि वह हर रोज खूब पराठा खाया करते थे।

    यह भी पढ़ें- जब Waheeda Rehman के 'गाइड' मूवी करने पर भड़क गए थे डायरेक्टर, कहा था- 'भारत में ये सब नहीं चलता, हॉलीवुड जाओ'

    9 साल बाद कमलजीत ने वहीदा को किया प्रपोज

    सिमी गरेवाल के साथ बातचीत में वहीदा रहमान ने बताया था कि उस वक्त कमलजीत ने बातों-बातों में जिक्र किया था कि वह पेरिस में एक इंडियन रेस्तरां खोलना चाहते हैं। वहीदा ने कमलजीत से कहा कि वह भी रेस्तरां खोलने की सोच रही हैं। फिर वह और यश जौहर चले गये। 10 दिन बाद फिर कमलजीत का फोन आया और उन्होंने अभिनेत्री से मिलने की इच्छा जताई।

    Who Is Waheeda Rehman Husband

    जब कमलजीत ने कहा कि उन्हें अभिनेत्री से कुछ जरूरी काम की बात करनी है। सिमी को दिए इंटरव्यू में वहीदा ने कहा था, "मुझे लगा, हो सकता है कि वह मुझसे पूछने आ रहे हैं कि हमें साथ में करना चाहिए। फिर मैंने खुद से कहा कि मेरे पास तो पैसे नहीं है। मैं उनसे क्या कहूंगी।" वहीदा ने कहा कि वह कमलजीत को सबकुछ सच बता देंगी।

    कमलजीत के प्रपोज पर वहीदा को याद आया इनकम टैक्स

    फिर कमलजीत आये और दोनों सिर झुकाये एक-दूसरे के सामने बैठे हुए थे। वहीदा खुद को मना रही थीं कि उन्हें फ्रैंक होकर सब कह देना है। एक्ट्रेस ने वो पल याद करते हुए कहा था, "अचानक उन्होंने कहा, 'मैं आपसे शादी करना चाहता हूं। क्या आप मुझसे शादी करेंगी?' मैंने कहा, 'मेरे पास बहुत सारी प्रॉब्लम्स हैं।' उन्होंने पूछा, 'क्या प्रॉब्लम है?' मैंने कहा, 'मेरे पास पैसे नहीं है और मुझे इनकम टैक्स चुकाना पड़ेगा।'"

    यश जौहर की वजह से एक हुए वहीदा और कमलजीत

    वहीदा रहमान ने बताया कि उनकी अटपटी बातें सुनकर कमलजीत हैरान रह गये थे। हालांकि, अभिनेता के प्रपोज करने के बाद अभिनेत्री ने उन्हें जवाब देने के लिए थोड़ा समय मांगा। चार दिन बाद यश ने एक्ट्रेस को फोन किया था और कहा था कि उन्हें कमलजीत को हां बोलना पड़ेगा, क्योंकि उनके लिए पागल हो गया है। वह उन्हें खाने-पीने नहीं दे रहा। उन्हें डर था कि कमलजीत 9वीं मंजिल से कूद न जाये। यश के दबाव डालने पर वहीदा ने कमलजीत को हां बोला था और दोनों ने 1974 में शादी कर ली थी।

    यह भी पढ़ें- Waheeda Rehman Films: 'कागज के फूल' से लेकर 'रंग दे बसंती' तक, इन फिल्मों से 'सिनेमा की शान' बनीं वहीदा रहमान