Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 साल में किया डेब्यू, 37 की उम्र में फिल्मों को कहा अलविदा, अब कहां हैं पद्म विभूषण विजेता Vyjayanthimala?

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 26 Jan 2024 01:32 PM (IST)

    दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला बाली को दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कई अन्य हस्तियों को भी पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एक समय में लोगों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री वैजयंती माला अब कहां हैं। जानते हैं पद्म विभूषण विजेता की लाइफ और उनके करियर के बारे में।

    Hero Image
    पद्म विभूषण विजेता वैजयंती माला (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला बाली उन 132 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें पद्म पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है। बता दें कि उन्हें असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिये जाने वाले दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। जानते हैं कि दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला आजकल कहां हैं? साथ ही, उनके करियर पर भी डालते हैं एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 साल की उम्र में किया डेब्यू

    वैजयंती माला ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 1949 में आई तमिल फिल्म 'वाजकई' से की थी। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 16 साल थी। फिर उन्होंने साल 1951 में 'बहार' फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखा और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी एक्टिंग से हिंदी सिनेमा को एक नया मुकाम दिया। एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म 1970 में आई 'गंवार' थी।

    यह भी पढ़ें: Padma Vibhushan 2024: Hema Malini ने पद्म विभूषण विजेता Vyjayanthimala से की मुलाकात, तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक

    टैलेंटेड डांसर हैं वैजयंती माला

    वैजयंती माला सिर्फ बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि प्रतिभाशाली नर्तकी भी हैं। 'मन डोले मेरा तन डोले', 'मैं का करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया', 'होठों पे ऐसी बात' और 'उड़े जब जब जुल्फें तेरी' जैसे कई गानों में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। आज भी फैंस उनके डांस के दीवाने हैं।

    37 साल की उम्र में फिल्मों को कहा अलविदा

    वैजयंती माला को फिल्मी दुनिया से दूर हुए 50 साल से ज्यादा हो चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'गंवार' के बाद सिनेमा को अलविदा कह दिया था। उस वक्त उनकी उम्र महज 37 साल थी। लगभग दो दशक के करियर में वैजयंती माला ने अपने अभिनय की ऐसी छाप छोड़ी कि आज भी उन किरदारों के लिए याद की जाती हैं।

    वैजयंती माला का राजनीतिक करियर

    वैजयंती माला ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1984 में की, जब उन्होंने तमिलनाडु का आम चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। बाद में वह लोकसभा की सदस्य भी बनीं। 1993 में वो राज्यसभा के लिए चुनी गईं। 1999 में वैजयंती माला ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली थी।

    कहां हैं वैजयंती माला?

    90 साल की हो चुकीं वैजयंती माला फिलहाल चेन्नई में अपने परिवार के साथ रहती हैं। फिल्मी और सियासी हलचल से दूर वो नई पीढ़ी को नृत्य की शिक्षा देती हैं। शुक्रवार को हेमा मालिनी ने वैजयंती माला के साथ तस्वीरें शेयर कर बताया कि वेटरन एक्ट्रेस आज भी नृत्य में ही जीती हैं।

    यह भी पढ़ें: Padma Vibhushan 2024: 'वह योग्य हैं...', Saira Banu ने पद्म विभूषण से सम्मानित होने पर Vyjayanthimala को दी बधाई