Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैजयंती माला के स्विमसूट सीन के लिए राज कपूर को करनी पड़ी थी मशक्कत, एक्ट्रेस की दादी के पैर में गिर की थी मिन्नतें

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2022 04:39 PM (IST)

    Vyjayanthimala Birthday 60 के दशक की दिग्गज अदाकारा वैजयंती माला शनिवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबे दौर तक काम किया है और इस दौरान उन्होंने संगम नया दौर जैसी कई हिट फिल्में भी दी हैं।

    Hero Image
    Raj Kapoor and Vyajyantimala fan page, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vyjayanthimala Birthday: 4 साल की उम्र में डांस और 13 साल की छोटी उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली मशहूर अदाकारा वैजयंती माला शनिवार को अपना 86वां जन्मदिन मना रही हैं। 13 अगस्त 1936 को मद्रास के ब्राह्मण फैमिली में जन्मी वैजयंती माला की मां वसुंधरा देवी तमिल सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस थीं जिनकी मंगामा सबथम तमिल सिनेमा की पहली सुपरहिट फिल्म थी। वैजयंती माला के माता-पिता अपने काम के चलते बेटी को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे। ऐसे में अभिनेत्री का पालन-पोषण उनकी दादी यदुगिरी देवी ने ही किया। वैजयंती माला अपनी फिल्मों के लिए भी अक्सर दादी से सलाह-मशवरा लेती थीं। जब फिल्म में पहली बार बिकिनी पहने की बात आई तो फिल्ममेकर्स को भी एक्ट्रेस नहीं, बल्कि उनकी दादी से अनुमति लेनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 के दशक में आई फिल्म संगम शोमैन राज कपूर के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक थी। राज कपूर अपनी फिल्मों में एक्ट्रेस का बोल्ड लुक जरुर शामिल करते थे। जब फिल्म संगम की बात आई तो उन्होंने फिल्म की हीरोइन वैजयंती माला का एक मोनेकिनी सीन रखना चाह, लेकिन फिल्म में इस सीन के लिए शोमैन को खूब पापड़ भी बेलने पड़े। इस किस्से का जिक्र करते हुए वैजयंतीमाला ने अपनी पुस्तक बॉन्डिंग..ए मेमॉयर में लिखा, "राज कपूर के बारे में मेरी पहली धारणा यह थी कि वह बहुत खुशमिजाज थे, दादी के साथ बहुत प्यारे थे। वह उनके पैरों में बैठते थे, उनके हाथ पकड़ते थे, उनकी ओर देखते थे और विनती करते थे, अम्माजी, अम्माजी। इस तरह रियल लाइफ में वे और बेहतर अभिनेता थे।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Vyjayanthimala (@vyjayanthimala_fan_01)

    एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "माय गॉड, वे अपनी फिल्मों के लिए कुछ भी करते थे। अगर वे एक खास तरीके से कोई सीन करना चाहते थे, तो वो जानते थे कि इसे कैसे करना है। अम्मा जी, यह ठीक रहेगा क्योंकि वह पानी में होगी। यह सब एक लंबे शॉट में होगा और बाकी एक डुप्लिकेट की मदद से होगा। मैं पूल में कूदने से पहले पूरी तरह से ढकी हुई थी। लेकिन घंटों पानी में रहना बहुत मुश्किल था। दादी ने मुझे भरोसा दिलाया था कि, हम सब वहां हैं और चीजें हाथ से बाहर नहीं जाएंगी।"

    वैजयंती माला ने अपने फिल्मी करियर में संगम के अलावा नया दौर, नई दिल्ली, आशा, साधना, मधुमती और गंगा जमुना जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।