'द कश्मीर फाइल्स' से विवेक अग्निहोत्री ने जीता लोगों का दिल, फिल्म को टैक्स फ्री करने की उठी मांग
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा चल रही है और इसे देशभर में टैक्स फ्री करने की मांग भी उठने लगी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। काफी विवादों के बाद आखिरकार निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में नब्बे के दौर में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की ऐतिहासिक घटना पर आधारित है। फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात को तो दिखाती ही है, साथ ही उस दौर की राजनीति पर भी सवाल खड़े करती है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा है और कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
ट्विटर पर फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिसपॉन्स मिल रहे हैं। ज्यादातर लोगों को यह फिल्म पसंद आई है और वह सोशल मीडिया पर फिल्म को देखने और हिट बनाने के लिए अपील कर रहे हैं। फिल्म क्रिटिक रोहित जयसवाल को 'द कश्मीर फाइल्स' इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे विवेक अग्निहोत्री की बेस्ट फिल्म कह डाला। उन्होंने लिखा, "मेरे लिए 'द कश्मीर फाइल्स' मेरे पूरे जीवन में अब तक की ऐसी फिल्म है जो सच्चाई को सबसे ज्यादा दर्शाती है, इसे तभी देखें जब आपमें साहस हो…। विवेक अग्निहोत्री ने फेनोमेनल फिल्म बनाई है, उनके करियर की बेस्ट फिल्म है..."
Review - #TheKashmirFiles
Rating - 4.5*/5 ⭐️⭐️⭐️⭐️🌟
For Me The Kashmir Files has to be the most hard hitting film I have ever seen in my entire life, Watch it only if you have courage…. @vivekagnihotri has made a Phenomenal film, his career best film… #TheKashmirFilesReview pic.twitter.com/HwIII2q9UE
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) March 10, 2022
बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय भी फिल्म से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा, "यह एक तरह की कच्ची भावना है जिसे 'द कश्मीर फाइल्स' आमंत्रित करती है। जिन लोगों ने भीषण नरसंहार का सामना किया है, उन्हें मरहम की आवश्यकता है। यह फिल्म उनकी कहानी है। इसे सुना जाना चाहिए। बाहर जाएं और फिल्म को देखें क्योंकि यह आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। विवेक रंजन अग्निहोत्री और टीम को शुभकामनाएं..."
This is the kind of raw emotion The Kashmir Files invokes. Those who have suffered the horrific genocide need healing. This movie is their story. It has to be heard. Go out and watch the movie as it releases in theatres today. Best wishes to @vivekagnihotri and team… pic.twitter.com/DFB72VRPJh
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 11, 2022
क्रकेटर सुरेश रैना ने भी फिल्म की तारीफ की और लिखा, "पेश है 'द कश्मीर फाइल्स'। यह आपकी फिल्म है। अगर फिल्म आपके दिल को छू जाती है, तो मैं आपसे न्याय के अधिकार के लिए आवाज उठाने और कश्मीर नरसंहार के पीड़ितों को ठीक करने का अनुरोध करता हूं।"
Presenting #TheKashmirFiles
It’s your film now. If the film touches your heart, I’d request you to raise your voice for the #RightToJustice and heal the victims of Kashmir Genocide.@vivekagnihotri @AnupamPKher @AdityaRajKaul pic.twitter.com/Gnwg0wlPKU
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) March 11, 2022
मूवी क्रिटिक तरन आर्दश ने भी फिल्म की तारीफ की और लिखा, "फिल्म 'कश्मीर फाइल्स कश्मीर' और कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर सबसे शक्तिशाली फिल्म है ... कठोर, कुंद, क्रूर ईमानदार ... बस इसे मिस न करें।"
#OneWordReview…#TheKashmirFiles: BRILLIANT.
Rating: ⭐️⭐⭐️⭐️½#TheKashmirFiles is the most powerful film on #Kashmir and the genocide and exodus of #KashmiriPandits... Hard-hitting, blunt, brutally honest… JUST DON’T MISS IT. #TheKashmirFilesReview pic.twitter.com/FPnw7OidMK
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2022
इसके अलावा कई यूजर्स ने फिल्म को देशभर में टैक्स फ्री करने की भी अपील की है। जिसका समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है।
आदरणीय मुख्यमंत्री @mlkhattar जी से अनुरोध है कि #TheKashmirFiles फ़िल्म को हरियाणा
में टैक्स फ्री किया जाए 🙏#Tax_Free_TheKashmirFiles@vivekagnihotrihttps://t.co/gRtB9X2c1D pic.twitter.com/PaoMKslY23
— Arun Yadav (@beingarun28) March 11, 2022
Full support#Tax_Free_TheKashmirFiles https://t.co/V4EAqHN29x
— I am Modi 🇮🇳🇷🇺 #FreeHinduTemples (@VijayLalHisua) March 11, 2022
जम्मू में की गई थी फिल्म की खास स्क्रीनिंग
विवेक अग्निहोत्री ने रिलीज से पहले कश्मीर में फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग रखी थी। जिसमें सेना के कई प्रमुख अफसरों और कश्मीरी पंडितो को अमंत्रित किया गया था। बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट करने के अलावा लिखा भी है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।