विवेक अग्निहोत्री ने करण जौहर और अयान मुखर्जी को किया ट्रोल, कहा- 'ब्रह्मास्त्र बोलना तक नहीं आता और...'
Vivek Agnihotri Troll Brahmastra makers द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में करण जौहर और अयान मुखर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्हें कहा कि इन लोगों को ठीक से ब्रह्मास्त्र बोलना तक नहीं आता।
नई दिल्ली, जेएनएन। कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री आज कल फायर मूड में हैं। हाल ही में उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने का जिम्मेदार आमिर खान को बताया और कहा कि वो 'बोगस और फ्रॉड' हैं। अब बारी थी 'ब्रह्मास्त्र' के मेकर करण जौहर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी की। 9 सितंबर को रिलीज हो रही 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर उन्होंने करण और अयान को काफी खरी-खोटी सुनाई है।
आयन मुखर्जी को किया ट्रोल
हाल ही में कुशल मेहरा को दिए एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि 'ब्रह्मास्त्र, बनाने बालों से जरा पूछो इसका मतलब भी उन्हें पता है? एक आपके डायरेक्टर हैं जो ठीक से 'ब्रह्मास्त्र' तक नहीं बोल पाते हैं। अब वो 'अस्त्रवर्स' के बारे में बात कर रहे हैं, क्या बता पाएंगे कि क्या है वो? हालांकि वो एक अच्छे डायरेक्टर हैं। मुझे उनकी 'वेक अप सिड' सहित दूसरी फिल्में पसंद आई थीं। मैं चाहता हूं कि उन्होंने अच्छी ही फिल्म बनाई हो।' इसके बाद विवेक ने कहा कि मुझे चिंता है, ठीक वैसे ही जैसे किसी मां को होती है अपने बच्चे के लिए।
करण जौहर पर भी साधा निशाना
विवेक अग्निहोत्री यही नहीं रुके उन्होंने करण जौहर को LGBTQ कम्युनिटी का मजाक उड़ाने वाला बताया। उन्होंने कहा- 'करण जौहर अपनी फिल्मों में इस कम्युनिटी का मजाक उड़ाते हैं और बात करते हैं LGBTQ एक्टिविज्म की। दोस्ताना से लेकर कल हो ना हो तक हर बार उनकी फिल्मों में इस कम्युनिटी को मजाक के तौर पर दिखाया गया है।
9 सितंबर को रिलीज हो रही है ब्रह्मास्त्र
बता दें कि ब्रह्मास्त्र को लेकर पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चल रहा है। रणवीर की शमशेरा पिछले दिनों बुरी तरह फ्लॉप रही ऐसे में रणबीर और आलिया इसे हिट कराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। पूरी टीम साउथ से लेकर नॉर्थ तक इस फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन में लगी हुई है। फिल्म में आलिया ईशा और रणबीर शिवा का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन, शाह रुख खान, नागार्जुन और मौनी रॉय लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।