Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anushka Sharma की पहली फिल्म छीन करियर तबाह करना चाहते थे करण जौहर, भड़के विवेक अग्निहोत्री और अपूर्व असरानी

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 06 Apr 2023 08:31 PM (IST)

    Vivek Agnihotri Apurva Asrani Slams Karan Johar हाल ही में करण जौहर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में उन्होंने अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म रब ने बना दी जोड़ी छीन कर उनका करियर तबाह करने की बात कबूली।

    Hero Image
    Vivek Agnihotri, Apurva Asrani Slams Karan Johar, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। करण जौहर ने बॉलीवुड में कई स्टार्स का करियर बनाया है। हालांकि, उन पर लंबे वक्त से आउट साइडर्स को परेशान करने और नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप भी लगते रहे हैं।

    करण ने कबूला सच

    करण जौहर का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में फिल्ममेकर खुद कबूल करते हुए दिख रहे हैं कि वो एक वक्त पर अनुष्का शर्मा का करियर तबाह करना चाहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भड़के विवेक अग्निहोत्री

    करण जौहर के इस वीडियो पर द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और फिल्म एडिटर अपूर्व असरानी ने रिएक्ट किया है। दोनों ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए अपनी भड़ास निकाली है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां में छाया हुआ है।

    अपूर्व असरानी ने शेयर किया वीडियो

    अपूर्व असरानी ने वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, "करण जौहर ने भले ही मजाक में कहा है लेकिन मुझे यकीन है कि इनसाइडर-आउटसाइडर डिबेट शुरू करने के लिए सही पॉइंट है।"

    विवेक ने लगाई फटकार

    अपूर्व के शेयर किए वीडियो को विवेक अग्निहोत्री ने भी शेयर किया और गुस्सा निकालते हुए कहा, "किसी का करियर बनाना और बिगाड़ना ही कुछ लोगों का शौक होता है। अगर बॉलीवुड गटर में है तो सिर्फ कुछ लोगों की गंदी राजनीति की वजह से है, जो वो बाहर से आए टैलेंटेड लोगों के खिलाफ करते हैं।"

    करण जौहर का बयान

    करण जौहर का वायरल हो रहा ये वीडियो 2016 के एक इवेंट का है। इवेंट में अनुष्का शर्मा के सामने करण जौहर ने कहा, "मैं पूरी तरह से अनुष्का शर्मा के करियर का खून करना चाहता था। जब आदित्य चोपड़ा ने मुझे अनुष्का की तस्वीर दिखाई तो मैंने कहा- तुम पागल हो क्या जो इसे अपनी फिल्म के लिए साइन कर रहे हो। अनुष्का शर्मा को साइन करने की कोई जरूरत नहीं है।"

    अनुष्का का रिएक्शन

    करण ने आगे कहा, "उस वक्त मेरे नजर में एक और लीड एक्ट्रेस थी, जिसे मैं चाहता था कि आदित्य अपनी फिल्म में लें और पीछे से मैं पूरी तरह से अनुष्का को नुकसान पहुंचा रहा था। रब ने बना दी जोड़ी भी मैंने बेमन से देखी थी।" करण की बातों पर अनुष्का वहां बैठकर हंसती हुई दिखाई दीं।