जब अपनी ही फिल्म का नाम भूल गये अजय देवगन
अजय देवगन की अगले महीने फिल्म बादशाहो रिलीज़ हो रही है, जिसका निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने मुंबई में बुधवार को हुए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे और इस मौके पर जब उनसे उनकी ही एक फिल्म का डायलॉग बोलने को कहा गया तो वो फिल्म का नाम ही भूल गए।
दरअसल इस इवेंट में होस्ट ने अजय से फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई ' में उनके फेमस डायलॉग 'चौकी होगी पुलिसवालों की लेकिन शहर के कमिश्नर तो हम ही है।' को बोल कर दिखाने की गुज़ारिश की, इस पर अजय देवगन ने कहा "मुझे याद नहीं है यह कौन सी फिल्म का डायलॉग है।" होस्ट ने जोर दिया तो अजय देवगन ने कहा "मुझे शर्मिंदा मत करों।" हालांकि बार बार रिक्वेस्ट करने पर उन्होंने फिल्म का डायलॉग "दुआ में याद रखना" अपने अंदाज़ में सुना दिया। अजय देवगन शिरडी में होने वाली मैराथन रेस के बारे में बताने के लिए मीडिया के सामने आये थे। अजय देवगन ने यह भी कहा कि उनके पिता वीरू देवगन साई बाबा के बहुत बड़े भक्त है और सप्ताह में एक बार शिरडी अवश्य जाकर बाबा के दर्शन करते है। इसी के चलते उन्हें भी बचपन से ही बाबा के प्रति लगाव हो गया और उन्हें भी जब अवसर मिलता है वह बाबा के चरणों में पहुंच जाते हैं।
यह भी पढ़ें:शाहरुख़-अनुष्का के रोमांस की फुहार...इस शुक्रवार, जानिये कैसा होगा कारोबार
अजय देवगन की अगले महीने फिल्म बादशाहो रिलीज़ हो रही है, जिसका निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।