Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने फिर से की शादी, ताज़ा तस्वीरें देखें

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 12 Feb 2019 12:03 PM (IST)

    कमल हासन एकदम सुबह ही पहुँच गए थे l तमिलनाडू के मुख्यमंत्री इ के पलानिस्वामी, मणिरत्नम, मोहनलाल अपनी बेटी लक्ष्मी मंचू के साथ आये और अदिति राव हैदरी भी l

    रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने फिर से की शादी, ताज़ा तस्वीरें देखें

    मुंबई l रजनीकांत फिर से आज ससुर बन गए l उनकी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने आज सोमवार की सुबह चेन्नई के एक होटल में अभिनेता से बिज़नेसमैन बने विष्गन वनांगामुदी से शादी कर ली इस मौके पर उनके पिता सहित कई परिवार के लोग मौजूद थे l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौंदर्या ने इस ख़बर की पुष्टि करने के साथ अपने दुल्हन होने का एहसास भी सोशल मीडिया पर दिला दिया था l  सौंदर्या की शादी अभिनेता से बिज़नेसमैन बने विष्गन वनांगामुदी से हुई है और इस मौके पर  परिवार के लोग और करीबी दोस्तों को भी बुलाया गया l रजनीकांत, उनकी पत्नी लता , बेटी ऐश्वर्या, उनके पति धनुष और संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर मौजूद थे l

    कमल हासन एकदम सुबह ही पहुँच गए थे l तमिलनाडू के मुख्यमंत्री इ के पलानिस्वामी, मणिरत्नम, मोहनलाल अपनी बेटी लक्ष्मी मंचू के साथ आये और अदिति राव हैदरी भी l 

     रजनीकांत की दो बेटियां हैं l ऐश्वर्या और सौंदर्या l ऐश्वर्या का विवाह जाने माने अभिनेता धनुष के साथ हो चुका है l सौंदर्या की ये दूसरी शादी है l इससे पहले उन्होंने अश्विन रामकुमार से शादी की थी लेकिन तीन साल पहले चेन्नई में दोनों ने तलाक की अर्जी दी l आपसी मतभेद के बाद दोनों अलग हो गए l उस शादी से सौंदर्या को एक बेटा भी है जिसका नामा वेद कृष्णा रखा गया है l

    सौंदर्या ने इससे पहले रजनीकांत और दीपिका पादुकोण की फिल्म कोचादियाँ और धनुष- काजोल की फिल्म वीआईपी 2 का निर्देशन किया था l वो ग्राफ़िक्स डिजाइनर हैं और बाबा, मजा और सिवाजी में अपना जौहर दिखाया है l उनके होने वाली पति भी अभिनेता हैं और उन्होंने पिछले साल ही तमिल फिल्म वंजागरण उलगम से डेब्यू किया था l

    यह भी पढ़ें: Box Office: उरी ALL TIME BLOCKBUSTER लिस्ट में शामिल, रिकॉर्ड्स टूटने का सिलसिला जारी