Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Valentines Day 2020 : इस तरह वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे सनी लियोनी और डेनियल

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Sun, 09 Feb 2020 11:39 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर इस वेेलेटांइन को खास तरीके से सेलिब्रेट करने वाले हैं।

    Valentines Day 2020 : इस तरह वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे सनी लियोनी और डेनियल

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर काफी रोमांटिक कपल हैं। दोनों की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं जिनमें दोनों का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड नजर आता हैं। अब दोनों इस वेेलेटांइन को खास तरीके से सेलिब्रेट करने का प्लान कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में सनी और उनके पति डेनियल ने अपना वेलेंटाइन प्लान बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबसाइट से बातचीत में डेनियल ने कहा  'मैं अभी ढाका जा रहा हूं उसके बाद घर वापस आ जाऊंगा। मैं अपनी लवली वाइफ को डिनर पर लेकर जाऊंगा, क्योंकि मैं आधा दिन वैसे ही मिस कर दूंगा। मैंने अपनी टिकट बुक करने से पहले ही ढाका जाने की ट्रिप की परमीशन ले ली थी'। वहीं सनी ने बताया कि इस खास दिन वो अपने बच्चों के साथ वक्त बिताएंगी उसके बाद पति के साथ एक खूबसूरत डिनर पर जाएंगी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    So nice to be a matching family with @dirrty99 for Diwali!! Outfit: @reetiarneja Accessories: @curiocottagejewelry Styled by @hitendrakapopara Styling Asst @shiks_gupta25 & @sameerkatariya92

    A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

    आपको बता दें कि सनी लियोनी ने 2012 की फ़िल्म ‘जिस्म’ से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस अपनी पारी शुरू की थी। तब से सनी ने लम्बा सफ़र तय किया है। उन्होंने कई चर्चित फ़िल्मों में आइटम सॉन्ग किये हैं। शाहरुख खान के साथ 'लैला में लैला' सनी का मोस्ट फेमस आइटम सॉन्ग है। 2019 में ही वो चार फ़िल्मों में स्पेशल गाने और एपीयरेंस कर चुकी हैं। सनी हिंदी के अलावा रीजनल लैंग्वेज की फ़िल्में भी कर रही हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner