जावेद जाफरी ने बताई अपनी ख्वाहिश, बेटे मिजान जाफरी के साथ करना चाहते हैं ये काम
प्रख्यात कामेडियन जगदीप के बेटे जावेद ने अपने करियर में किसी खास किस्म के काम के लिए इंतजार करना उचित नहीं समझा। इस बारे में उनका कहना है ‘मैंने फिल्मों में जाने के बारे में कभी सोचा ही नहीं था।

दीपेश पांडेय, मुंबई। साल 1985 में रिलीज फिल्म ‘मेरी जंग’ में बतौर विलेन अपने अभिनय सफर की शुरुआत करने के बाद अभिनेता जावेद जाफरी ने अलग-अलग फिल्मों में सीरियस, कामेडी, निगेटिव हर तरह के किरदार निभाए। इस बीच उन्होंने कुछ टीवी शो के लिए वाइस ओवर दिया तथा एंकरिंग भी की।
प्रख्यात कामेडियन जगदीप के बेटे जावेद ने अपने करियर में किसी खास किस्म के काम के लिए इंतजार करना उचित नहीं समझा। इस बारे में उनका कहना है, ‘मैंने फिल्मों में जाने के बारे में कभी सोचा ही नहीं था। उस समय मैं कालेज के फाइनल ईयर में था और कालेज में डांस और नाटक वगैरह खूब करता था। उस दौरान ‘मेरी जंग’ का आफर आया। पिता जी (जगदीप) से बात करने के बाद मैंने वह फिल्म कर ली। मैंने कामेडी, सीरियस, निगेटिव हर तरह के किरदार निभाए हैं। अगर आप इस इंतजार में बैठे रहेंगे कि कोई आएगा और मुझे खास किस्म का रोल देगा तो उसमें काफी समय निकल जाता है। ऐसे में आपको लोगों के दिमाग और नजर से हटने का चांस रहता है। बतौर कलाकार मैं हमेशा सक्रिय रहता हूं। हां, कभी-कभी जब कुछ चीजें बिल्कुल ही समझ नहीं आतीं तो उन्हें इन्कार कर देता हूं।
View this post on Instagram
डांस के शौकीन जावेद बेटे मीजान के साथ डांस करने पर कहते हैं, ‘फिल्म मलाल’ की रिलीज के वक्त हमने साथ में डांस करके वीडियो बनाया था। अगर मौका मिला तो बड़े पर्दे पर भी कभी न कभी मीजान के साथ डांस जरूर करूंगा।
View this post on Instagram
मिजान जाफीरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म साल 2018 में फिल्म 'पद्मावत' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इसके बाद एक्टर साल 2019 में ‘मलाल’ में लीड रोल में नजर आए। इसके साथ ही मिजान शिल्पा शेट्टी और परेश रावल के साथ ‘हंगामा 2’ में काम कर चुके हैं। ये एक फुल कॉमेडी मूवी है। एक्टिंग के अलावा मिजान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह असर ही अपने फनी रील और हॉट फोटोशूज के जरिए फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।